पुरे देश व कई अन्य देशों में रमजान का पवित्र महीना पूरा होने के बाद आज ईद-उल-फितर का त्यौहार धूमधाम मनाया जा रहा है. ईद के मौके पर देशभर में मस्जिदों में नमाज अदा करने वालों की भारी भीड़ उमड़ी.
दिल्ली की जामा मस्जिद के साथ ही अन्य मस्जिदों में जुटे मुल्सिम समाज के नमाजियों ने ईद के मुबारक मौके पर नमाज अदा की. दो रकात रमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद और बधाई दे रहे हैं.
https://twitter.com/ImRaina/status/1649625335930011649
भारत के माननीय पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों को ईद के मुबारक मौके पर बधाई दी है. सोशल मीडिया पर देर रात से बधाइयों का दौर चल रहा है. दिल्ली के साथ ही देश के अन्य शहर, गांव, कस्बों की मस्जिद, ईदगाह में लोगों की भारी भीड़ जुटी.
https://twitter.com/IrfanPathan/status/1649619796047327234
ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. क्रिकेटर्स भी ईद के रंग में रंग चुके हैं. क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने अपने फैन्स को ईद की मुबारकबाद दी और जश्न मनाया.
https://twitter.com/sachin_rt/status/1649626866758856705
सचिन-रैना व पठान ने फैंस को जमकर ईद की मुबारकबाद दी. आईपीएल की वजह से देश-विदेश के कई क्रिकेटर्स भारत में ही ईद का जश्न मना रहे हैं. राशिद खान, पर्नेल, मुजीब आदि क्रिकेटर्स ने ईद की नमाज अदा की और ईद भारत में मनाई.