RR vs LSG : आईपीएल का 26वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीज रायपुर में खेला गया, राजस्थान की पारी की शुरुआत सबसे धांसू ओपनिंग जोड़ी यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने की, दोनों बल्लेबाजों ने टीम को करारी शुरुआत दी और 6 ओवरों के भीतर ही बिना किसी नुकसान के 47 रन ठोक दिए, बटलर 15 और यशस्वी जायसवाल 27 रन बनाकर खेल रहे थे।
RR की धीमी शुरुआत
यह मुकाबला बेहद खास था, क्योंकि दोनों ही टॉप की दो टीमों के बीच ये मुकाबला था, लेकिन टेबल टॉपर राजस्थान को रोमांचक मुकाबले में लखनऊ (LSG) ने मात दे दी, आखिरी ओवर के रोमांच में राजस्थान की टीम 19 रन नहीं बना पाई, बटलर और जायसवाल की धांसू शुरुआत के बावजूद राजस्थान (RR) के बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और अंत में टीम को 10 रन से मुकाबला गंवाना पड़ा।
LSG के आवेश खान का जलवा
लखनऊ (LSG) की तरफ से आवेश खान ने आखिरी ओवर इतना शानदार डाला कि संजू की टीम के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया, जिस बटलर से टीम को उम्मीदें थी उन्होंने 40 रन तो बनाए लेकिन 41 गेंद पर और अंत में उनकी इस धीमी पारी का टीम को खामियाजा उठाना पड़ा।
लखनऊ (LSG) की टीम सात विकेट पर 154 रन ही बना सकी, मेयर्स (51) ने दो जीवनदान का फायदा उठाने वाले राहुल (39) के साथ पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन टीम निकोलस पूरन (29) और मार्कस स्टोइनिस (21) के बीच पांचवें विकेट की 45 रन की साझेदारी से स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में सफल रही।