आईपीएल 2021 का दुबई में दोबारा आगाज हो गया है.
आपको बता दें कुछ माह पहले कोरोना के चलते आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. आईपीएल के 13वें संस्करण के दूसरे फेज का आयोजन अब दुबई में किया जा रहा है. आईपीएल में अब तक कई खिलाड़ी बतौर कप्तान अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. इनमे से कुछ खिलाड़ी बतौर कप्तान सफल रहे जबकि कुछ खिलाड़ी कप्तान के रूप में सफल रहे.
आज के इस लेख में हम आपको आईपीएल में कप्तानी करने वाले कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक भी मैच नहीं जीत सके. आइये जानते है इनके बारे में-
1- जेम्स होप्स (James Hopes)
ऑस्ट्रेलिया के होप्स ने 3 मैचों के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी 2011 में की थी. इन 3 मैचों में 2 में दिल्ली टीम को से हार का सामाना करना पड़ा था जबकि तीसरा मैच बिना किसी रिजल्ट के ख़त्म हुआ. इस वजह से दिल्ली टीम प्रबंधन ने उन्हें कप्तानी से हटा दिया. जेम्स होप्स की कप्तानी के इस रिकॉर्ड की वजह से उन्हें टीम की कप्तानी करने का मौका दोबारा नहीं मिला.
2- ड्वेन ब्रावो (Dwyane Bravo)
वेस्टइंडीज के शानदार ऑलराउंडर और चेन्नई के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने भी आईपीएल में कप्तानी की है. आपको बता दें ब्रावो वेस्टइंडीज की कप्तानी भी कर चुके हैं. वेस्टइंडीज के लिए ब्रावो ने अपनी कप्तानी में कई मैच जिताए. हालांकि आईपीएल में अपनी टीम को वह एक भी मैच में जीत नहीं दिला सके.
आपको बता दें 2010 सीजन में ब्रावो ने मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी की. इस मैच मे मुंबई की टीम को हार का सामान करना पड़ा था. ब्रावो की कप्तानी में CPL की टीम चैम्पियन बनी.
3- पार्थिव पटेल
विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल भारतीय घरेलु क्रिकेट में एक शानदार कप्तान रह चुके हैं. अपनी कप्तानी में वह गुजरात को रणजी ट्रोफी जिताए हैं. लेकिन आईपीएल में कप्तानी में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाये. पार्थिव ने 2011 में कोच्ची तस्कर्स की कप्तानी की थी. लेकिन उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी. इसके बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया. वर्तमान में पार्थिव पटेल RCB के लिए विकेटकीपर के तौर पर खेलते हैं. एक