Iftikhar ने लगाया तूफानी अर्धशतक, फिर भी रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाक को हराया

Iftikhar Ahmed : न्यूज़ीलैंड की टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर है जहाँ दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज और पांच मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है, इस T20 सीरीज चल रही है, जिसका तीसरा मुकाबला 17 अप्रैल को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया।

इस रोमांचक मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने 4 रन जीत हासिल की, इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से इफ्तिखार अहमद ने 250 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की लेकिन अपनी टीम को मैच नहीं जीता पाए।

Iftikhar का तूफानी अर्धशतक

कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 163 रन बनाए, जीत के लिए 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक अंतिम ओवर में 159 रन पर ऑल आउट हो गई, इस मुकाबले में इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा लेकिन वह पाकिस्तान को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) जब बैटिंग करने आए तो उस वक्त पाकिस्तान ने 11.5 ओवर में 64 रन पर 6 विकेट खो दिए थे, यह मैच लगभग समाप्त हो गया था, लेकिन इसके बाद इफ्तिखार ने अपनी बैटिंग का जलवा बिखेरा, उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के होश उड़ा दिया।

https://twitter.com/TheRealPCB/status/1648048649749024768?t=pwwXgphwLLecpAgcc7qAYA&s=19

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इफ्तिखार (Iftikhar Ahmed) ने 24 गेंद पर 60 रन की धुआंधार पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए, 20वें ओवर की चौथी गेंद पर जब इफ्तिखार आउट हुए तब पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 2 गेंद पर 4 रन की दरकार थी।

लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद हारिस रऊफ इन 2 गेंद पर एक भी रन नहीं बना पाए, इस तरह पाकिस्तान इस रोमांचक मुकाबले में जीत से 4 रन दूर रह गया।

इफ्तिखार अहमद पाकिस्तान की तरफ से संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाया है, इफ्तिखार (Iftikhar Ahmed) ने मैच में 20 गेंद पर 50 रन पूरे किए, इफ्तिखार के अलावा शादाब खान भी 20 गेंद पर टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक लगा चुके हैं।

Leave a Comment