Venkatesh Iyer : मुंबई पर कहर बनकर टूटा ये धाकड़ बल्लेबाज, बनाया ये खास रिकॉर्ड

Venkatesh Iyer : आईपीएल 2023 के 22वा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, इस मुकाबले में कोलकाता के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने बल्ले से तबाही मचा दी, अय्यर ने इस सीजन का दूसरा शतक ठोक दिया।

अय्यर ने 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, वह 50 बॉल पर 104 रन बनाकर आउट हुए, यह इस सीजन का दूसरा शतक है, हैदराबाद टीम के हैरी ब्रूक ने इस सीजन का पहला शतक जमाया था।

Iyer ने बनाया ये रिकॉर्ड

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने 49 गेंदों का सामना किया और 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया, वह ब्रैंडन मैक्कुलम के बाद केकेआर के लिए शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं, मैक्कुलम ने आईपीएल के पहले सीजन के पहले ही मैच में 73 गेंदों पर 158 रनों की पारी खेली थी, इसके बाद से केकेआर के लिए कोई भी खिलाड़ी केकेआर के लिए शतक नहीं बनाया पाया था।

मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत करने ईशान किशन के साथ बतौर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर रोहित शर्मा आए हैं, पहले ओवर में सधी शुरुआत के बाद दूसरे ओवर में मुंबई ने 16 रन कूट डाले।

मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन की धुंआधार फिफ्टी और सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारी के दम पर 17.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर कोलकाता से मिले 186 रन के लक्ष्य को हासिल किया।

कोलकाता नाइट राइडर्स की इलेवन:

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), एन जगदीसन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती.

मुंबई इंडियंस की इलेवन:

ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वधेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन यानसेन, राइली मेरेडिथ.

 

Leave a Comment