Arjun Tendulkar : भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेट अर्जुन तेंदुलकर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डेब्यू किया, आईपीएल में डेब्यू करते हैं उनके नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया, अब सचिन और अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल खेलने वाले बाप-बेटे की पहली जोड़ी बन गई है।
सचिन आईपीएल के पहले सीजन यानी साल 2008 से लेकर 2013 तक लगातार मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे, सचिन ने अपने आईपीएल करियर में 78 मुकाबले खेले और 34.84 की औसत से 2334 रन जड़े।
Moment hai bhai. Moment hai. 💙#OneFamily #ESADay #MIvKKR #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL @ril_foundation @ImRo45 pic.twitter.com/bGTTbwwUcF
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 16, 2023
सचिन ने इस दौरान एक शतक और 13 अर्धशतक भी जमाए, आईपीएल के ऑरेंज कैप विनर भी रह चुके हैं, तेंदुलकर के नाम क्रिकेट जगत में ढेरों रिकॉर्ड भरे पड़े हैं, अब उनके बेटे अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने आईपीएल डेब्यू कर सचिन की रिकॉर्ड लिस्ट में एक और नया मुकाम जोड़ दिया।
लंबे इंतजार के बाद मिला Tendulkar को मौका
Moment hai bhai. Moment hai. 💙#OneFamily #ESADay #MIvKKR #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL @ril_foundation @ImRo45 pic.twitter.com/bGTTbwwUcF
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 16, 2023
अर्जुन (Arjun Tendulkar) लंबे समय से आइपीएल डेब्यू का इंतजार कर रहे थे, घरेलू क्रिकेट में भी उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल रहे थे, ऐसे में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम का साथ छोड़ा और गोवा के लिए खेलने लगे।
यह कदम अर्जुन (Arjun Tendulkar) के लिए कारगर साबित हुआ, गोवा की ओर से अर्जुन को इस सीजन में लगातार मौके मिले और उन्होंने इन मौकों को बखूबी निभाया, घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण ही इस बार आइपीएल में उन्हें डेब्यू का मौका मिला।