Umran Malik : आईपीएल का 19वां मुकाबला कोलकात नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया, इस मुकाबले में कोलकात ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया, इस मैच का फैसला होने के लिए फैंस को आखिरी गेंद का इंतजार करना पड़ा, लेकिन अंत में हैदराबाद की टीम ने केकेआर को उनके होम ग्राउंड पर करारी शिकस्त दी।
कोलकाता ने 224 रनों का पीछा करते हुए कप्तान नितिश राणा ने शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को अपना टारगेट बनाया और उनक इस ओवर में हुए 28 रन लूट लिए. जिसके बाद अंपयार भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
केकेआर की पारी के दौरान एडन मार्कराम ने पॉवर प्ले के आखिरी ओवर में गेंद उमरान मलिक (Umran Malik) को थमाई, लेकिन मार्कराम को भी नहीं पता था कि उनका ओवर उन्हें काफी महंगा पड़ा जाएगा, नितिश राणा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए उमरान मलिक (Umran Malik) के ओवर में 28 रन कुट डाले।
Umran का ओवर कुछ इस तरह से घटा
पहली गेंद पर 4 रन
दूसरी गेंद पर 6रन
तसरी गेंद पर 4 रन
चौथी गेंद पर 4 रन
पांचवी गेंद पर 4 रन
छठीं गेंद पर 6 रन
https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1646919024461352960?t=Kxg6ApUAjxfe0I80J0M1Cw&s=19
केकेआर के लिए ब्रूक को रोकना ही मुश्किल हो गया, वो आखिर तक क्रीज पर जमे रहे और हैदराबाद के स्कोर को 20 ओवर में 4 विकेट पर 228 रन तक पहुंचाया, उनके अलावा एडेन मार्करम ने भी अर्धशतक जोड़ा, ब्रूक ने अपनी पारी की शुरुआती काफी तूफानी अंदाज में की थी, उन्होंने 33 रन तो महज 12 गेंदों में ही ठोक दिए थे।