जूते खरीदने के नहीं थे पैसे, नंगे पैर खेलता था क्रिकेट, अब पाकिस्तान के लिए वर्ल्डकप खेलेगा ये खिलाड़ी

अगले महीने यूएई में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित कर दी गई है. इस टीम में 22 साल के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जगह दी गई है.

दहनी 3 महीने पहले पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल किए गए थे. दहानी ने पाकिस्तान सुपर लीग के 11 मैचों में 20 विकेट लिए थे. जिसका उन्हे इनाम टीम मे चयन के रूप में मिला था. उन्हें बेस्ट एमर्जिंग प्लेयर का भी अवॉर्ड दिया गया था.

पाकिस्तान की टी-20 लीग में मिली इस कामयाबी तक का दहानी का सफर आसान नहीं रहा. लरकाना डिस्ट्रिक्ट के एक छोटे से गांव खुहावर खान दहानी से आने वाले इस गेंदबाज शुरूआत काफी संघर्ष भरी रही. अपने शुरूआती दिनों में वह अपने गांव के उबड़-खाबड़ मैदान पर नंगे पैर टेप बॉल के क्रिकेट खेलते थे.

दहानी ने जियो न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह तेज गेंदबाजी को लेकर बहुत जुनूनी थे। उनकी गेंदबाजी स्पीड को देखकर गांव वालों ने उनका नाम 3G रख दिया था.

दहानी ने बताया कि उन्हें प्रोफेशनल क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता था. यह भी नहीं कि प्रोपर क्रिकेट खेलने के लिए किन-किन चीजों की जरूरर होती है. एक दिन उनके के गांव में कुछ मेहमान आए और उन्होंने उसे टेप बॉल से गेंदबाजी करते हुए देखा. इसके बाद अगले ही दिन दहानी को अंडर-19 के ट्रायल के लिए भी बुलावा आ गया.जब दहानी को ट्रायल के लिए बुलाया, तब उनके पास जूते तक नहीं थे. अपने एक दोस्त से जूते उधार लेकर वह ट्रायल के लिए गए थे, जिसके बाद उन्हें इंटर-ड्रिस्टिक्ट अंडर-19 मुकाबले खेलने का मौका मिला.

दहानी ने अब तक 8 फर्स्ट क्लास. 6 लिस्ट ए और 11 टी-20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 27, 5 और 20 विकेट चटकाए हैं. पाकिस्तान की नेशनल टीम में खेलना और विश्वकप के लिए चयनित होना दहानी के लिए किसी सपने से कम नहीं है.

Leave a Comment