Ajinkya Rahane : क्रिकेट के बारे में एक बहुत अच्छी कहावत है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जाता, साथ ही कब कौन खिलाड़ी क्या कमाल कर जाए कहा नहीं जा सकता।
आईपीएल के 12वें का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए, इस मुकाबले में चेन्नई के अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की जिसके कारण वानखेड़े में बैठे दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए, रहाणे ने महज 19 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोक क्रिकेटप्रेमियों के रौंगटे खड़े कर दिए।
https://twitter.com/IPL/status/1644736233019707392?t=Rc06QFca4lnx5qESzks6SA&s=19
Rahane ने अरशद को जमकर कूटा
रहाणे (Ajinkya Rahane) ने दूसरे ओवर में एक छक्का ठोक अपने इरादे जता दिए, इसके बाद अरशद की पहली गेंद पर रहाणे ने फाइन लेग की ओर करारा छक्का कूट बता दिया कि आज वे किस मूड में उतरे हैं।
Mumbai won't mind their homeboy doing this to them! 😉
#MIvCSK #IPL2023 #WhistlePodu #Yellove 💛🦁 @ajinkyarahane88 pic.twitter.com/hx3COS3LE4— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 8, 2023
अगली गेंद पर पॉइंट की ओर चौका ठोक रहाणे में दोगुना जोश भर गया, अरशद इस ओवर में काफी महंगे साबित हुए, उन्होंने चौथे ओवर में 25 रन दिए।
19 गेंदों में ठोकी फिफ्टी
रहाणे (Ajinkya Rahane) ने छठे ओवर में चावला की दो गेंदों पर बैक टू बैक चौके ठोक महज 19 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की, ये IPL की अब तक की सबसे तेज फिफ्टी है।
https://twitter.com/JioCinema/status/1644744716855164928?t=UjnzIFg5884ZMChQBpXRGg&s=19
रहाणे ने 27 गेंदों में 7 चौके-3 छक्के ठोक 225.93 की स्ट्राइक रेट से कुल 61 रन जड़े, उन्हें चावला ने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा।
रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अब तक कुल 158 आईपीएल मैचों में 30 के औसत और 120 के स्ट्राइक रेट से 4074 रन बनाए थे, लेकिन सीएसके के लिए तो उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसे देख आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो गया।