नया खिलाड़ी आया, पाकिस्तान से बल्ला लाया, अब IPl में मचाएगा तहलका

Jason Roy : नया खिलाड़ी आया, पाकिस्तान से बल्ला लाया, ये लाइन पढ़कर आपके दिल में यह ख्याल आ रहा होगा कि हम आज आपको शेर और शायरी सुनाने जा रहे हैं, नहीं, नहीं ऐसा नहीं है।

आज हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिसने इस पल्ले से पाकिस्तान में खेले जाने वाली पीएसएल में इस बल्ले से तहलका मचा दिया था।

आईपीएल 2023 में एक ऐसे खिलाड़ी ने एंट्री ली है, पीएसएल में तहलका मचाने वाला बल्ला अपने किटबैग में डाल इंडिया पहुंचा है, हम बात कर रहे हैं केकेआर के रिप्लेसमेंट बनकर आए जेसन रॉय (Jason Roy) की, जो पाकिस्तान के बल्ले से बरसने को तैयार हैं।

आईपीएल 2023 में केकेआर का अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ है, ये मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है, जहां इस बात की संभावना है कि जेसन रॉय (Jason Roy) भी केकेआर की प्लेइंग इलेवन में होंगे, अगर ऐसा होता है तो उनके हाथ में मौजूद पाकिस्तानी बल्ले से गरज के साथ रन बरसते दिख सकते है।

CA के बल्ले से खेलते हैं Roy

जेसन रॉय जिस बल्ले से खेलते हैं वो पाकिस्तान की कंपनी CA स्पोर्ट्स बनाती है. रॉय इस कंपनी के ब्रांड एंबेस्डर भी हैं, जो कि उनके इस बल्ले से खेलने के पीछे की बड़ी वजह है।

जेसन रॉय (Jason Roy) के बल्ले का मॉडल CA JR20 है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये से भी ज्यादा है, इस बल्ले की सबसे बड़ी खासियत है 39mm का इसका किनारा।

इंग्लिश विलो वाले इस बैट की बनावट भी कुछ ऐसी है, जिससे इससे बाउंड्रीज लगाना बेहद आसान रहता है, मतलब मैदान पर जो आप जेसन रॉय को बड़े आराम से छक्के चौके लगाते देखते हैं, उसमें उनके बल्ले का रोल भी खूब है, जिसमें शॉट्स भरपूर हैं।

PSL में इस बल्ले से ठोका शतक, IPL में दी दस्तक

जेसन रॉय (Jason Roy) इस बल्ले के साथ पाकिस्तान की घरेलू T20 लीग PSL में तेज-तर्रार शतक ठोक चुके हैं और, अब जब उनकी एंट्री IPL 2023 में हुई है तो वो खुद पर लगे 2.8 करोड़ रुपये के दांव को भी इसी बल्ले से सही साबित करना चाहेंगे।

Leave a Comment