Rinku Singh : आईपीएल 2023 (IPL 2023) का नौवां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया, कोलकाता ने इस मुकाबले में बेहतरीन जीत दर्ज की, केकेआर के रिंकू सिंह ने फैंस का दिल जीता।
ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने हर्षल पटेल के बीच अच्छी कड़ी टक्कर देखने को मिली, रिंकू ने अनुभवी तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लंबा छक्का लगाया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायर हो रहा है।
Rinku ने लगाया बड़ा छक्का
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 19वें ओवर में केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने और हर्षल पटेल के बीच बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिली. बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
हर्षल पटेल को डेथ ओवर में स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है, वह अंतिम ओवरों में काफी कम रन देते है, लेकिन यहा तारीफ करनी होगी रिंकू सिंह (Rinku Singh) की, जिन्होंने बिना खौफ के विस्फोट बल्लेबाजी की, हर्षल के 19वें ओवर के में गेंदबाजी कराने आए।
VIDEO: रिंकू सिंह ने हर्षल पटेल की निकाली हेकड़ी, 101 मीटर का लंबा SIX जड़कर गेंदबाज के उड़ाए होशhttps://t.co/tleVMuQma1
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) April 6, 2023
इस दौरान रिंकू ने उनके ओवर में एक चौका और 2 छक्के लगाए, जिसमें एक सिक्स 101 मीटर लंबा था, खुद अपनी इस तरह कुटाई होता देख हर्षल पटेल के चेहरे का रंग उड़ गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अपने अर्धशक से चूके Rinku
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने इस मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, उन्होंने 33 गेंदों में 46 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 3 चौके देखेने को मिले, लेकिन रिंकू 4 रनों से अपना अर्धशतक लगाने से चूक गए।
उनकी बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए है, जिसमें शार्दुल ठाकुर ने भी 68 रनों की तूफानी पारी खेलकर अहम योगदान दिया।