KKR : आईपीएल का रोमांच दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया, ईडन गार्डन्स पर खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में बैंगलोर के बल्लेबाजों ने पूरी तरह घुटना टेक दिया।
केकेआर (KKR) के स्पिनर्स ने ऐसा जादू चलाया कि इसे पढ़ने में आरसीबी के बल्लेबाज पूरी तरह विफल रहे, पहले बल्लेबाजी में रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर की धुंआधार पारी ने टीम के स्कोर को 204 तक पहुंचा दिया।
वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा और सुनील नरेन की फिरकी ने ऐसा मायाजल बनाया कि बैंगलोर की टीम ये मुकाबला 81 रन से हार गई।
बैंगलोर के साथ इससे भी बुरा तब हुआ जब शुरू के 4 बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हो गए. और यहीं से केकेआर (KKR) के फैंस को ये पता चल गया कि अब बैंगलोर के बस की कुछ नहीं।
Still not over Suyash's debut! 😍 #CantKeepCalm pic.twitter.com/jxDBbgFlPl
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 6, 2023
पिछले मैच में धमाका करने वाले फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली की जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी लेकिन 4.5 ओवर में विराट को सुनील नरेन ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
18 गेंद के भीतर बैंगलोर का काम तमाम
बैंगलोर के 46 के कुल स्कोर पर दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके थे, स्पिनर्स का जलवा यहीं खत्म नहीं हुआ और अगला शिकार वरुण ने सबसे खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का किया।
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 7, 2023
मैक्सवेल को वरुण ने 5 पर क्लीन बोल्ड कर दिया और फिर 7.4 ओवर में हर्षल पटेल को वरुण ने एक बार फिर क्लीन बोल्ड कर बैंगलोर के चार गेंदबाजों का खेल खराब कर दिया।
𝗝𝗮𝗯 𝗠𝘆𝘀𝘁𝗲𝗿𝘆 𝗺𝗲𝘁 𝗠𝗮𝗴𝗶𝗰!pic.twitter.com/m7ajeTekRi
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 6, 2023
इसका अदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केकेआर (KKR) के तीन स्पिनरों ने मिलकर कुल 9 विकेट अपने नाम किए, बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा 23 रन फाफ डुप्लेसी ने बनाए, कोलकाता की ये टूर्नामेंट में पहली जीत है जबकि आरसीबी की पहली हार।