Divya Bharti Death Anniversary: : अपनी समय की बॉलीवुड की दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री दिव्या भारती ने अपने छोटे से करियर में कई हिट फिल्में दीं, यही नहीं, वह आते ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस को बराबर की टक्कर देने लगी थीं, लेकिन अचानक हुए दिव्या की मौत ने सभी को हिला कर रख दिया था।
आज भी दिव्या भारती (Divya Bharti) के फैंस उन्हें भूल नहीं पाए हैं, एक के बाद एक लगातार कई हिट फिल्में देने वाली दिव्या भारती के अचानक निधन ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था, 25 फरवरी, 1974 में महाराष्ट्र में जन्मी दिव्या ने 5 अप्रैल, 1993 में महज 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था।
दिव्या भारती (Divya Bharti) के चुलबुली और नटखट अदाओं को फैंस आज भी बहुत मिस करते हैं, दिव्या ने अपने छोटे से फिल्मी सफर में करीब 12 फिल्में की थी और अधिकतर फिल्में सुपरहिट रहीं थीं।
Divya ने तेलुगु फिल्म से किया था डेब्यू
दिव्या भारती (Divya Bharti) ने साल 1990 में डी रामानायडू की तेलुगु फिल्म ‘बोब्बिली राजा’ से डेब्यू किया था, आपको बता दें कि उनकी ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई, इस फिल्म ने उन्हें साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार बना दिया था।
इसी साल उनकी एक और फिल्म ‘नीला पेन्ने’ रिलीज हुई थी, इसके बाद साल 1991 में दिव्या की तीन तेलुगु फिल्में ‘असेंबली राउडी’, ‘राउडी अल्लुडु’ और ‘ना इल्ले ना स्वर्गम’ रिलीज हुई थी।
Divya इस फ़िल्म से बनी को स्टार
दिव्या भारती (Divya Bharti) ने साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘विश्वात्मा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, इस मूवी में उनके साथ सनी देओल, अमरीश पुरी, चंकी पांडे और नसीरुद्दीन शाह लीड रोल में थे, इसी फिल्म ने दिव्या को रातोंरात स्टार बना दिया था।
डेविड धवन की फिल्म ‘शोला और शबनम’, जिसमें वह गोविंदा के साथ नजर आईं थी, इस फिल्म से दिव्या और गोविंदा की जोड़ी काफी हिट हो गई थी, ये फिल्म भी दिव्या (Divya Bharti) की सुपरहिट फिल्मों में से एक है।