प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं.
अपने बॉलीवुड करियर के दौरान प्रियंका ने कई सफल फिल्मों में अभिनय किया है. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस प्रियंका का नाम बॉलीवुड के कई सेलेबस के साथ जोड़ा गया. इन्ही बॉलीवुड सेलेबस में एक नाम शाहिद कपूर का भी शामिल है.
दरअसल, शाहिद कपूर और प्रियंका ने फिल्म ‘तेरी मेरी कहानी’ और ‘कमीने’ में एक साथ काम किया था. इन फिल्मों में साथ काम करने के दौरान दोनों ही कलाकारों के बीच में काफी ज्यादा नजदीकियां बढ़ गई थी. उस समय खबरें तो यह भी चल रही थी कि प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर एक दूसरे के प्यार में बहुत ज्यादा करीब आ गए थे.
इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि जब एक दिन सुबह-सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने प्रियंका चोपड़ा के घर रेड मारी तो वहां पहले से ही शाहिद कपूर मौजूद थे. रेड के दौरान घर का दरवाजा भी शाहिद कपूर ने ही खोला था.
हालांकि जब इस बारे में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया तो उनका कहना था कि शाहिद उनके घर पर मौजूद नहीं थे. अब इस बात की जानकारी किसी के पास नहीं है कि अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ऐसा क्यों कहा था.
इतना ही नहीं उन्होंने बाद में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने साफ तौर पर कह दिया था कि वह इनकम टैक्स की रेड के समय अपने घर मे अकेली मौजूद थी. आपको बता दें अब अभिनेत्री प्रियंका ने निक जोनास शादी करली है और अपने पति जोनस के साथ खुशहाल जीवन बिता रही है.