Zeba Bakhtiar : साल 1991 में रणधीर कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हिना’ की अभिनेत्री तो आपको याद ही होंगी, खूबसूरत सी मुस्कान और काले घुंघराले बाल इस अभिनेत्री की बेपनाह सुंदरता को देख हर कोई उनका फैन बन गया था, अब भी अगर आप को नाम याद नहीं आया तो हम बता देते हैं, एक्ट्रेस जेबा बख्तियार।
Zeba Bakhtiar की बेपनाह सुंदरता को देख हर कोई फैन बन गया था
‘हिना’ में ऋषि कपूर के साथ नजर आईं इस जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) का नाता पाकिस्तान से रहा है, ये फ़िल्म जेबा बख्तियार। की पहली फिल्म थी, इसके बाद भी उन्होंने कई एक फिल्मों में काम किया।

Bakhtiar
फिल्म ‘हिना’ ने जेबा को खूब शोहरत और नाम दिया, इस फिल्म से सुपरस्टार बन चुकीं जेबा ने इसके बाद भी बॉलीवुड की कई फिल्में कीं, लेकिन उन्हें वो सफलता दोबारा नहीं मिली।
जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) फिल्म ‘स्टंटमैन’ में और संजय दत्त के साथ ‘जय विक्रांता’ में नजर आईं, लेकिन उन्हें इन फिल्मों में वह पॉपुलैरिटी नहीं हासिल हुई, बॉलीवुड में करियर खत्म हो जाने के बाद वह पाकिस्तान चली गई और वहां सोहेल खान लेगानी नाम के शख्स से शादी की।