Home SPORTS MS Dhoni ने रचा इतिहास, ठोके बैक-टू बैक छक्के, LSG के मैच विनर बॉलर के उड़ा दिए होश

MS Dhoni ने रचा इतिहास, ठोके बैक-टू बैक छक्के, LSG के मैच विनर बॉलर के उड़ा दिए होश

0
MS Dhoni ने रचा इतिहास, ठोके बैक-टू बैक छक्के, LSG के मैच विनर बॉलर के उड़ा दिए होश

CSK vs LSG: आईपीएल 2023 के छठवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट को 12 रन से हरा दिया. इस मुकाबले में सीएसके के कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने  20वें ओवर में बैक टू बैक 2 छक्के लगाए. इस छोटी सी पारी के साथ ही उन्होने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

इस खास क्लब में शामिल हुए MS Dhoni

आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी अपने 5 हज़ार रन पूरे कर लिए हैं. उनसे  पहले विराट कोहली 6706, शिखर धवन 6284, डेविड वॉर्नर 5937, रोहित शर्मा 5880, सुरेश रैना 5228 और एबी डिवीलियर्स 5162 रन बना चुके हैं. महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान भी हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में सीएसके को चार बार चैंपियन बनाया है. अब आईपीएल में धोनी के कुल 5004 रन हो गए हैं.

ऐसे दूसरे बैटर बने धोनी

एमएस धोनी (MS Dhoni ने आईपीएल के 236 मैचों की 208 पारियों में 5004 रन बनाए हैं. वह देसी और विदेशी प्लेयर को मिलाकर आईपीएल में 5 हजार रन पूरे करने वाले आठवें खिलाड़ी भी बने हैं. लखनऊ के खिलाफ मैच में 8 रन बनाते ही उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं सीएसके की तरफ से वह 5 हजार रने वाले दूसरे प्लेयर हैं. उनसे पहले रैना ये कमाल कर चुके हैं.

सीएसके को मिली पहली जीत

अगर मैच की बात करें तो चेपॉक स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी. सीएसके ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन बनाए हैं. टीम ने सबसे ज्यादा 24वीं बार 200+ को स्कोर बनाया है. जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी.  मोईन अली मैन ऑफ द मैच रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here