Home SPORTS जिसने मुंबई की तकदीर बदली, 5 खिताब जिताए, लेकिन नहीं बदल पाया 10 साल बाद भी इतिहास, 11वीं बार भी नाकाम

जिसने मुंबई की तकदीर बदली, 5 खिताब जिताए, लेकिन नहीं बदल पाया 10 साल बाद भी इतिहास, 11वीं बार भी नाकाम

0
जिसने मुंबई की तकदीर बदली, 5 खिताब जिताए, लेकिन नहीं बदल पाया 10 साल बाद भी इतिहास, 11वीं बार भी नाकाम

भारत का महाकुंभ कहां जाने वाला आईपीएल में हर साल कुछ ना कुछ बदलाव जरूर होता है लेकिन एक चीज है जो नहीं बदलती, तो वह है मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)।

Mumbai Indians नहीं बदल पाई, 10 साल पुराना इतिहास

आईपीएल (IPL) के 10 में आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पिछले 10 सीजनों की तरह लगातार 11वें सीजन में भी मुंबई अपना पहला मैच जीतने में असफल हो गई, मुंबई इंडियंस ने आखिरी बार 2012 सीजन में अपना पहला मैच जीता था, उसके बाद से ही हर बार मुंह की खाई है।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई (Mumbai Indians) को नये सीजन के पहले मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, रोहित समेत टीम की बैटिंग फ्लॉप ही रही, जबकि मुंबई के बॉलर किसी भी तरह का खतरा पैदा नहीं कर सके।

रोहित शर्मा 2013 में ही कप्तान बने थे, जिसके बाद मुंबई (Mumbai Indians) की तकदीर बदल गई थी और उसने 5 खिताब जीते, ऐसे में मुंबई को उम्मीद होगी कि वह खिताब के साथ सीजन का अंत करे, अगर ऐसा होता है तो पहले मैच की हार को ज्यादा तवज्जो नहीं मिलेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here