‘करामाती Khan’ ने धोनी की रणनीति पर पानी फेरा, पहली गेंद पर छक्का ठोक पलट दिया मैच, देखें Video

Rashid Khan : भारत का महाकुंभ कहां जाने वाला आईपीएल (IPL 2023) शुरू हो चुका है, आईपीएल के पहले ही मैच में रोमांच अपने चरम सीमा पर था, पहला मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हुआ।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में धोनी की टीम CSK को हार का सामना करना पड़ा।

Rashid Khan ने चाहर के ओवर में मारे चौके-छक्के

धोनी ने 19वां ओवर सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी दीपक चाहर से करवाया, चाहर ने दूसरी गेंद तेवतिया को डाली तो इस पर बाई के चार रन आए, इस वक्त धोनी को हल्की चोट भी लगी, लेकिन तेवतिया ने जब राशिद खान (Rashid Khan) को दी तो उन्होंने पहली ही गेंद पर मैच का पासा पलट दिया।

https://twitter.com/GMalik56/status/1641869229111533579?t=9CC4L9lH8lV9Ys3V2tBjgw&s=19

राशिद (Rashid Khan) ने अपनी पहली ही गेंद पर घुटना टेका और बल्ले का मुंह खोलकर मिडविकेट के ऊपर से इतना करारा छक्का ठोका कि सब देखते ही रह गए, राशिद ने एक छक्का ठोक पांड्या की पूरी टेंशन उतार दी, इसके बाद अगली ही गेंद पर राशिद (Rashid Khan) ने थर्ड मैन की ओर शानदार चौका लगाकर धोनी को झटका दे दिया।

उन्होंने 19वें ओवर में 15 रन दिए, इसके बाद रही-सही कसर राहुल तेवतिया ने 20वें ओवर में निकाल दी, तेवतिया ने दूसरी गेंद पर छक्का और तीसरी गेंद चौका ठोक टीम को तीन गेंद शेष रहते शानदार जीत दिला दी।

 

Leave a Comment