Home SPORTS ये 7 पाकिस्तानी खिलाड़ी जिन्होंने IPL और PSL दोनों में मचाया तहलका

ये 7 पाकिस्तानी खिलाड़ी जिन्होंने IPL और PSL दोनों में मचाया तहलका

0
ये 7 पाकिस्तानी खिलाड़ी जिन्होंने IPL और PSL दोनों में मचाया तहलका

IPL: भारत का महाकुंभ कहा जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च को होने जा रही है।

इस सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा।

पाकिस्तान में हाल ही में संपन्न पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में शाहीन शाह आफरीदी की कप्तानी में लाहौर कलंदर्स ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता है।

आज हम आपको बताएंगे ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो पीएसएल (PSL) के अलावा आईपीएल (IPL) में भी खेल चुके हैं।

IPL में खेल चुके हैं 11 पाकिस्तानी खिलाड़ी

यह 7 खिलाड़ी शाहिद आफरीदी, सोहैल तनवीर, शोएब मलिक, मिस्बाह उल हक, कामरान अकमल, उमर गुल और मोहम्मद हफीज हैं, इन खिलाड़ियों ने IPL और PSL दोनों ही टूर्नामेंट में धमाल मचाया है।

इनके अलावा 4 और पाकिस्तानी खिलाड़ी रहे हैं, जो सिर्फ IPL में ही खेले हैं, पीएसएल नहीं खेल सके।

IPL का पहला सीजन 2008 में खेला गया था, तब पाकिस्तान के कुल 11 खिलाड़ी आईपीएल में खेले थे, जबकि PSL का पहला सीजन 2016 में खेला गया था, तब आईपीएल खेलने वाले इन 11 में से सिर्फ 7 ही प्लेयर पीएसएल में खेल सके थे।

केकेआर में सबसे ज्यादा पाकिस्तानी प्लेयर खेले

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को IPL के पहले यानी 2008 सीजन में पहली और आखिरी बार मौका मिला था।

पाकिस्तानी प्लेयर IPL टीम PSL टीम

शाहिद आफरीदी डेक्कन चार्जर्स पेशावर, कराची, मुल्तान, क्वैटा

सोहेल तनवीर राजस्थान कराची, मुल्तान, क्वैटा और लाहौर

शोएब मलिक दिल्ली कराची, मुल्तान और पेशावर

मिस्बाह उल हक बेंगलुरु पेशावर जाल्मी

कामरान अकमल राजस्थान पेशावर जाल्मी

उमर गुल कोलकाता मुल्तान और क्वैटा

मोहम्मद हफीज कोलकाता लाहौर कलंदर्स

2008 में किस टीम में कितने पाकिस्तानी प्लेयर खेले

केकेआर में 4 प्लेयर खेले – सलमान बट, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज और उमर गुल शामिल

राजस्थान टीम में 3 प्लेयर – कामरान अकमल, यूनुस खान, सोहेल तनवीर

दिल्ली टीम में 2 प्लेयर – मोहम्मद आसिफ और शोएब मलिक

डेक्कन चार्जर्स में शाहिद आफरीदी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में मिस्बाह उल हक खेले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here