24 घंटे में पाकिस्तान को लगे 3 बड़े झटके, न्यूजीलैंड-इंग्लैंड सीरीज रद्द, अब बाबर आज़म छोड़ेगें कप्तानी

पाकिस्तान क्रिकेट बुरे दौर से गुजर रहा है.

एक तरफ जहां टीम के अंदर खिलाड़ियों में नाराजगी देखी जा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी टीम ने दौरा रद्द करके पाकिस्तान को तगडी चोट दे दी है. हांलही में पाकिस्तान क्रिकेट बॉर्ड में कई बदलाव हुए. पीसीबी का नया अध्यक्ष रमीज रजा को चुना गया. टीम के कोच और सेलेक्टर को भी बदला गया. लेकिन अब पीसीबी के सामने नई परेशानी आ गई.

18 साल बाद पाकिस्तान दौरे के लिए आई न्यूजीलैंड की टीम ने पहले वनडे मैच में टॉस से 5 मिनट पहले सिक्योरिटी रीजन का बहाना बनाकर सीरीज रद्द कर दी. इस मामले से पाकिस्तान में करीब 12 साल क्रिकेट बहाली की उम्मीदें को तगड़ी झटका लगा है.

न्यूजीलैंड के बाद माना जा रहा है कि इंग्लैंड भी अपना पाकिस्तान दौरा रदद करने वाला है. इंग्लिश टीम को पाकिस्तान में टी20 और वनडे सीरीज खेलनीहै. विश्वकप से पहले यह काफी अहम सीरीज होने वाली है. लेकिन सिक्योरिटी रिजन के चलते वह दौरा रदद कर सकती है.

वहीं खबर है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म कप्तानी से इस्तीफा देने वाले हैं. माना जा रहा है कि वह विश्वकप के बाद टी20 प्रारूप से कप्तानी छोड़ देंगे. हांलकी, किस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष रमीज राजा ने पहली प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट कर दिया था कि उनकी बाबर से कप्तान के रूप में वही उम्मीदें हैं, जो इमरान खान से थी. रमीज ने कहा था कि वह निजी तौर पर बाबर को इतनी अच्छी तरह नहीं जानते इसलिए सभी प्रारूपों में उनकी कप्तानी को लेकर आकलन करना जल्दबाजी होगी.

Leave a Comment