GT vs CSK : भारत का महाकुंभ कहे जाने वाले आईपीएल 2023 का आगाज होने जा रहा है, आईपीएल का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जाएगा।
पहले मुकाबले की मेजबानी की जिम्मेदारी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को सौंपी गई है, लेकिन मुकाबले से पहले फैंस को डराने वाली एक खबर सामने आ रही है, जिसके कारण यह मैच रद्द होने की कगार पर पहुंच चुका है।
GT vs CSK मुकाबले के दौरान मौसम का हाल
Choosing the right rain snack ✅#WhenInGujarat #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/FyskXh1URj
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 30, 2023
दरअसल, बात की जाए अहमदाबाद के मौसम की तो आज यानि गुरुवार को शहर में तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले पर रद्द होने का खतरा मंडराने लगा था।
शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच किसी भी प्रकार की रुकावट आने का अंदेशा नहीं है।
क्योंकि दोपहर में खिल्ली हुई धूप रहेगी, जबकि शाम के समय भी आसमान साफ रहेगा, हालांकि, 10% बारिश होनी की संभावना है, तापमान की बात करें तो अधिकतम 33 और न्यूनतम 22 डिग्री रहने की आशंका जताई जा रही है, खिलाड़ियों को उमस का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि औसतन 44.8 फीसदी रहेगी।
GT vs CSK इस मुकाबले में पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाज बाउंड्री जड़ने के लिए संघर्ष कर सकते हैं, क्योंकि इस स्टेडियम की बाउंड्री लाइन काफी लंबी है, ऐसे में बैटर्स की कोशिश सिंगल या डबल्स बटोरने की होगी।
Who are you when it rains, #TitansFAM? ⚡️🥲☔️⛈️#AavaDe | #TATAIPL2023 pic.twitter.com/X8AXZvaKV0
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 30, 2023
टॉस विजेता का फैसला पहले गेंदबाज़ी करने का हो सकता है, ताकि वह बैटिंग टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक सके, टीम अगर 180 रन के करीब का स्कोर बना लेती है तो संभावना है कि मैच उनके हक में चला जाए।