CWC : क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह साल काफी अहम रहने वाला है, इसी साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप भी आयोजित होने वाला है जिसकी मेजबानी भारत को मिली है, आईसीसी वनडे वर्ल्ड का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।
26 मार्च से वनडे वर्ल्ड कप (CWC) के प्लेऑफ क्वालीफायर मुकाबलों का आगाज होने वाला है, हाल मे आईसीसी ने इसको लेकर आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर प्लेऑफ का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
CWC क्वालीफायर प्लेऑफ के शेड्यूल का हुआ ऐलान
वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफायर प्लेऑफ का मैच नामीबिया मे खेला जाएगा, इस वक्त क्वालीफायर के लिए 6 देशों की टीमों ने जगह बना ली है, UAE और PNG के अलावा USA, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा और जर्सी ने क्वालीफायर में जगह बनाई।
वनडे वर्ल्ड कप (CWC) के सभी मैच स्थानीय समयानुसार 09:30 बजे शुरू होंगे, सभी मैच भारतीय उपमहाद्वीप में फैनकोड डॉट कॉम पर और बाकी दुनिया में आईसीसी डॉट टीवी पर लाइव-स्ट्रीम किए जाएंगे।
क्वालीफायर प्लेऑफ का शेड्यूल इस प्रकार
27 मार्च 2023: यूएई vs पीएनजी – वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड
27 मार्च 2023: जर्सी vs कनाडा – यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
29 मार्च 2023: कनाडा vs यूएसए – वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड
29 मार्च 2023: पीएनजी vs नामीबिया – यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
30 मार्च 2023: नामीबिया vs जर्सी – वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड
30 मार्च 2023: यूएसए vs यूएई – यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
1 अप्रैल 2023: यूएई vs कनाडा – वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड
1 अप्रैल 2023: पीएनजी vs जर्सी – यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
2 अप्रैल 2023: पीएनजी vs यूएसए – वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड
2 अप्रैल 2023: नामीबिया vs यूएई – यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
4 अप्रैल 2023: कनाडा vs नामीबिया – वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड
4 अप्रैल 2023: यूएसए vs जर्सी – यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
5 अप्रैल 2023: जर्सी vs यूएई – वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड
5 अप्रैल 2023: कनाडा vs पीएनजी – यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड