मैदान में ही फूट-फूटकर रोने लगे थे ये 5 महान क्रिकेटर, न० 4 व 5 के साथ रोया पूरा भारत देश

क्रिकेट जज्बातों व भावनाओं से जुड़ा खेल है.

क्रिकेट मैदान में कई ऐसे मौके आये जब खिलाड़ी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर सके और सरेआम ही मैदान में फूट फूटकर रोने लगे. जब कभी टीम को करीबी हार अथवा अप्रत्याशित जीत हासिल होती है भावुकता में वेग में खुद ही आंसू छलक आते हैं. आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो मैदान में ही फूट-फूटकर रोने लगे थे. आइये जानते हैं इनके बारे में-

विराट कोहली बनाम दक्षिण अफ्रीका
2012 टी-20 विश्व कप में विराट कोहली भी एक बार रो पड़े थे. दरअसल बता दें कि इस साल 2012 के टी-20 विश्व कप में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत तो मिली थी लेकिन विश्व कप से बाहर होना पड़ा इस कारण विराट कोहली मैदान पर रोते हुए नजर आए थे. जानकारी के लिए बता दें कि कोहली आज वर्तमान समय में भारतीय टीम के तीनों प्रारूपों में कप्तान है.

इंजमाम उल हक विदाई मैच के दौरान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर इंजमाम उल हक जिन्होंने 2007 में अपना आखिरी मुकाबला खेला था. इस दौरान यह मैदान से बाहर जा रहे थे तो छोटे बच्चे की तरह रोते हुए नजर आये थे.

2012 एशिया कप में बांग्लादेशी क्रिकेटरों की नाखुशी
गौरतलब है कि 2012 का एशिया कप में बांग्लादेश के विरुद्ध पाकिस्तान ने सिर्फ 2 रनों से जीता था. इसमें उनके सामने बांग्लादेश की टीम थी लेकिन खराब गेंदबाजी के कारण हार का सामना करना पड़ा. इसके तत्पश्चात लगभग टीम के कई खिलाड़ी रोते हुए नजर आए थे.

विश्व कप में युवराज और भज्जी के छलके आंसू
भारत ने 2011 का विश्व कप जीतकर 28 सालों बाद इतिहास रचा था. इस दौरान जब युवराज सिंह खुशी मना रहे थे तो उनकी आंखों से आंसू भी टपक रहे थे. साथ ही भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी हरभजन सिंह भी खुशी से आंसू बहा रहे थे.

Photo) Yuvraj Singh can barely control his emotions, while Virat Kohli is  all smiles | India cricket team, Cricket in india, Yuvraj singh

विश्वकप 2019 में हार के बाद रोने लगे थे रोहित-धोनी
टीम इंडिया को विश्व कप में न्यूजीलैंड के विरुद्ध सेमीफाइनल में शिकस्त मिली थी. इस मैच में मिली हार ने धोनी और रोहित को रोने पर विवश कर दिया था.

Leave a Comment