Sheldon Cottrell : वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार को खेला गया, वेस्टइंडीज टीम ने इस मुकाबला में शानदार जीत दर्ज की।
वेस्टइंडीज के गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) ने खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपा दिया, बारिश के बाद खेले गए 11-11 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को कॉटरेल ने एक के बाद एक झटके दिए।
उन्होंने अपने पहले दो ओवरों में महज 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए, इन दो विकेटों के साथ कॉटरेल ने भारतीय रवींद्र जडेजा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया, वहीं वह सुनील नरेन के बराबर पहुंच गए।
Sheldon Cottrell ने चटकाए 52 विकेट
शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrel) के नाम टी-20 इंटरनेशनल के 43 मैचों में 52 विकेट हो गए हैं, उन्होंने भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ दिया, जडेजा ने अब तक 64 मैचों में 51 विकेट चटकाए हैं, जडेजा के साथ ही कॉटरेल ने थिसारा परेरा, जेसन होल्डर, डेविड विली, जहीर खान, मुजीबुर रहमान और ग्रीम स्वान को पीछे छोड़ दिया, इन सभी ने टी-20 इंटरनेशनल में 51 विकेट लिए हैं।
विंडीज के लिए सबसे ज्यादा T20 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज सुनील नरेन के बराबर पहुंच गए, नरेन ने 51 मैचों के 183.4 ओवर में 52 विकेट हासिल किए थे, कॉटरेल (Sheldon Cottrell) अब भी अपनी घातक गेंदबाजी से होश उड़ा रहे हैं। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि वे अपने करियर में कितने कीर्तिमान स्थापित करेंगे।