RSA vs WI : साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है, सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया, पहले मैच (RSA vs WI) में वेस्टइंडीज ने रोमांचक तरीके से 3 विकेट से जीत दर्ज की।
बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और दोनों टीमों के लिए 11-11 ओवर निर्धारित किये गए, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 11 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाये, जवाब में कैरिबिआई टीम ने 132 रन बनाकर 3 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया. इसके साथ ही सीरीज में वेस्टइंडीज ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने महज 50 रनों के अंदर ही 3 विकेट गंवा दिए, हालाँकि, डेविड मिलर की 22 गेंदों में 48 रन की आतिशी पारी ने टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाया, सिंसडा मगाला ने महज 5 गेंदों में 18 रन की तूफानी पारी खेली, अफ्रीका ने 11 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाये।
RSA vs WI : पॉवेल की आंधी में उड़ी अफ्रीका
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को पहले ही ओवर पहला झटका लगा, लेकिन ब्रैंडन किंग ने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की, उन्हें 8 गेंदों में 23 रन बनाकर मगाला की गेंद पर पवेलियन लौटना पड़ा।
कप्तान रोवमन पॉवेल (43 रन*/17 गेंद) (Rovman Powell) ने एक छोर से तूफानी बल्लेबाजी कर पहले T20 मैच (RSA vs WI) में वेस्टइंडीज टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई।