14 साल बाद बनेगा 3 Idiots का सीक्वेल, करीना की हुई छुट्टी

3 Idiots Sequel:  बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा और ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल को लेकर नई अपडेट सामने आई है, बॉलीवुड की गॉसिप क्वीन करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़ी कुछ नई अपडेट दी है, जिस सुन फैंस फूले नहीं समाना रहे हैं।

फिल्म ‘3 इडियट्स’ साल 2009 में रिलीज़ हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे, आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, बोमन ईरानी और करीना कपूर (Kareena Kapoor) स्टारर इस फिल्म ने ऑडियंस को काफी इम्प्रेस किया था।

Kareena Kapoor ने 3 Idiots के Sequel को किया कंफर्म

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, करीना हैरानी के साथ रिएक्ट करती हुई नजर आ रही हैं, वीडियो में आमिर, आर माधवन और शरमन जोशी की एक प्रेस कॉन्फ्रेस में बैठे हुए की तस्वीर नजर आती है और इस पर ‘3 इडियट्स’ भी लिखा हुआ है।

करीना (Kareena Kapoor) कहती नजर आती हैं कि मुझे अभी पता चला है जब मैं छुट्टी पर गई हुई थी और ये तीनों कुछ ला रहे हैं, प्रेस कॉन्फ्रेस का किल्प जो छाया हुआ है वो सीक्रेट हमसे छुपा रहे हैं, कुछ तो गड़बड़ है, प्लीज ये मत कहना है कि ये शरमन जोशी का मूवी प्रमोशन है।

मुझे लगता है ये सीक्वल (3 Idiots Seque) प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ ये तीनो लेकिन मेरे बिना कैसे? मुझे नहीं लगता कि बोमन को इस बारे में पता है, अभी बोमन को फोन कर चेक करती हूं आखिर चल क्या रहा है? ये तीनो सीक्वल जरूर ला रहे हैं।

वीडियो में बोमन कहते नजर आते हैं, तुम लोग वायरस के बिना ‘3 इडियट्स’ (3 Idiots Seque) के बारे में सोच भी कैसे सकते हो? ये तो अच्छा है कि करीना ने मुझे फोन करके बता दिया, नहीं तो मुझे तो पता ही नहीं चलता, ये फेयर नहीं है।

 

Leave a Comment