Home SPORTS W,W,W… 20 साल की बॉलर बनी Hat-trick स्टार, WPL Final से पहले बनाया रिकॉर्ड

W,W,W… 20 साल की बॉलर बनी Hat-trick स्टार, WPL Final से पहले बनाया रिकॉर्ड

0
W,W,W… 20 साल की बॉलर बनी Hat-trick स्टार, WPL Final से पहले बनाया रिकॉर्ड

Issy Wong : विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के खत्म होने से पहले मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाज इजी वॉन्ग (Issy Wong) ने विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से दर्ज करा दिया हैं।

Issy Wong ने 13वें ओवर में रचा ली इतिहास

इंग्लैंड की इस पेसर ने टूर्नामेंट के विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) की पहली हैट्रिक जमाकर तहलका मचा दिया है, मुंबई इंडियंस के लिए इस युवा तेज गेंदबाज ने पारी के 13वें ओवर की ये कमाल किया।

यूपी की राह में सबसे बड़ी रुकावट इजी वॉन्ग (Issy Wong) बनकर आई जब उन्होंने 3 गेंदों पर 3 बल्लेबाजों को आउट कर जीत मुंबई की झोली में डाल दी, उन्होंने हैट्रिक लेकर कई रिकॉर्ड तो तोड़े ही है, साथ ही उनके द्वारा किए गए इस करनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

4 मार्च से शुरू हुए इस टूर्नामेंट को अपनी पहली हैट्रिक का दीदार करने के लिए पूरे 20 दिन का इंतजार करना पड़ा और हैट्रिक ली भी तो WPL 2023 की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही मुंबई इंडियंस की गेंदबाज इजी वॉन्ग (Issy Wong) ने,

यूपी की पारी के 13वें ओवर में क्रीज पर अपनी निगाहें जमा चुकी किरण नवगिरे बड़े-बड़े शॉट लगाकर अपनी टीम को जीत के करीब लेकर जा रही थीं, लेकिन ऐसे में उन्हें वॉन्ग (Issy Wong) के सामने बड़ा प्रहार करना भारी पड़ा।

दूसरी ही गेंद पर किरण मिड विकेट की दिशा में कैच आउट हो गईं, वहीं अगली 2 गेंदों पर सिमरन शेख और सोफी एकलेस्टन क्लीन बोल्ड हो गई, इस प्रकार वॉन्ग ने विमेंस प्रीमियर लीग में पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच डाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here