पाकिस्तान में ही होगा Asia Cup, शेड्यूल का हुआ ऐलान, टीम इंडिया ऐसे खेलेगी अपने मुकाबले!

Asia Cup : एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाने वाली टूर्नामेंट (Asia Cup) की मेजबानी इस बार पाकिस्तान को मिली है, इस बीच टूर्नामेंट को लेकर अच्छी खबर आ रही है, इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है।

एशिया कप के 16वें संस्करण का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) पाकिस्तान जाने के लिए अभी भी राज़ी नहीं हुआ है, जिसके चलते अभी और अन्य विकल्पों की तलाश की जा रही है।

Asia Cup का आयोजन पहली बार होगा 2 देशों में

एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन 1984 से किया जा रहा है और यह पहली बार होगा कि जबकि टूर्नामेंट 2 देशों में कराया जाएगा।

भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश पिछले कई सालों से एक दूसरे के मुल्क में जाकर क्रिकेट नहीं खेले हैं, ऐसे में भारत का एकदम से पाकिस्तान खेलने के लिए जाना बहुत मुश्किल लग रहा है।

एशिया कप (Asia Cup) में मुख्य टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाने के लिए, 10 एसोशीएट टीमों के बीच क्वालिफिकेशन राउन्ड के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसकी विजेता टीम एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका , बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ मुकाबले खेलेगी।

 

Leave a Comment