अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, T20 में PAK को 6 विकेट से चटाई धूल

PAK vs AFG : अफगानिस्तान क्रिकेट इतिहास में 24 मार्च का सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा क्योंकि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को किसी टी20 मुकाबले में हराया है, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को खेले गए पहले टी20 मैच में करारी शिरकत दी।

पाकिस्तान ने इस सीरीज के लिए अपने स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया था जिसमें बाबर, रिजवान और अफरीदी जैसे नाम शामिल हैं, इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में पाकिस्तानी टीम बिखरी हुई नजर आई।

फ्लॉप रही PAK बल्लेबाज

पाकिस्तान की हार का बड़ा कारण रहा उसकी खराब बल्लेबाजी, पहले बल्लेबाजी करने उतरी ये टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 92 रन के स्कोर सरेंडर कर दिया।

पीएसएल में धमाल मचाने वाले PAK बल्लेबाज अजम खान खाता भी नहीं खोल सके, तैय्यब ताहिर ने 16 और साइम अयूब ने 17 रनों की पारी खेली, वहीं PAK कप्तान शादाब खान भी केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए।

अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी, मुजीब और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट लिए वहीं राशिद खान, नवीन उल हक और अजमतुल्लाह के खाते में 1-1 विकेट आया।

https://twitter.com/ACBofficials/status/1639307730132369409?t=7NL9m5gZyMUby2WQQu_zmA&s=19

अफगानिस्तान ने 13 गेंद पहले हासिल किया लक्ष्य

रहमानुल्लाह गुरबाज ने 16 रन बनाए लेकिन साथी इब्राहिम जादरान नौ रन बनाकर ही आउट हो गए, इसके एक गेंद बाद ही इहसानुल्लाह ने गुलबदिन नैब को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया।

https://twitter.com/ACBofficials/status/1639308547883253771?t=HnNjneNOFB-D_v2NjPH_lg&s=19

करीम जनत भी सात रन बनाकर लौट गए, यहां से नबी ने नजीबुल्लाह के साथ पारी को संभाला और 13 गेंद पहले ही टीम को जीत दिलाकर लौटे।

 

 

Leave a Comment