पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने लाजवाब प्रदर्शन से कम समय में लाखों लोगों का दिल जीत लिया। इरफान पठान को “अगला कपिल देव” करार दिया गया है। वह गेंदबाजी का इतना इस्तेमाल करते हैं कि हर बल्लेबाज उनकी गेंद से मिलने से बचना चाहता है. वह गेंद को आगे पीछे स्विंग करा सकता है। हालांकि इरफान ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया, लेकिन उनके द्वारा हासिल किए गए रिकॉर्ड को लोग आज भी याद करते हैं। इरफान खान अपनी निजी जिंदगी में बेहद रोमांटिक हैं। तो चलिए क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ से आपको रूबरू कराते हैं।
इरफान पठान को कहा जाता था भारतीय ‘वसीम अकरम’
इरफान पठान ने 19 साल की उम्र में क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था। वह अपनी पीढ़ी के बेस्ट युवा प्रतिभाओं में से एक थे। उनकी खासियत ये थी कि, वे पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम की तरह गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कर लेते थे। उन्होंने साल 2007 में ‘ICC World Cup 20-20’ और साल 2013 में ‘आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी’ जीतकर भारत का मान बढ़ाया था। इरफान इकलौते ऐसे गेंदबाज थे, जिन्होंने एक टेस्ट मैच के पहले ओवर में हैट्रिक लिया था।
कौन हैं इरफान पठान की पत्नी सफा बेग?
सफा बेग का जन्म 28 फरवरी 1994 को सऊदी अरब के जेद्दा के अज़ीज़्या जिले में हुआ था। सफा के पिता बड़े बिजनेसमैन हैं, जिसके कारण सफा और उनकी तीन बहनें लग्जरी जिंदगी जीती हैं। पढ़ाई की बात करें, तो सफा ने अपनी स्कूली शिक्षा जेद्दा में ‘इंटरनेशनल इंडियन स्कूल’ से की थी। वह बहुत डरपोक लड़की थीं और बहुत जल्दी लोगों से मिलती-जुलती नहीं थीं।
अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, सफा को मॉडलिंग में गहरी दिलचस्पी हो गई थी। एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार में पली-बढ़ी होने के बावजूद, उनके माता-पिता ने अपनी बेटी को मनचाहा करियर चुनने की छूट दी थी। सालों की कड़ी मेहनत के बाद, सफा ने सउदी की सबसे फेमस मॉडल्स के बीच अपनी जगह बना ली। अपने मॉडलिंग करियर के अलावा, सफा की नेल आर्ट में गहरी दिलचस्पी है और वह बहुत अच्छी नेल आर्ट बनाती हैं।
इरफान पठान और उनकी पत्नी सफा बेग की पहली मुलाकात
कई मीडिया पोर्टल्स के अनुसार, इरफान पठान और उनकी पत्नी सफा बेग पहली बार 2014 में मिले थे। अपने एक टूर के दौरान, इरफान ने भीड़ में उनके साथ रास्ता पार किया था। उसी समय इरफान को सफा से प्यार हो गया था। इरफान और सफा की उम्र में 10 साल का अंतर होने के बावजूद, दोनों की एक-दूसरे के साथ जबरदस्त बॉन्डिंग बन गई थी।
लगभग दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, इरफान ने अपनी प्रेमिका सफा को अपने माता-पिता और परिवार से मिलवाने के लिए वडोदरा बुलाया था। सफा ने अपने पारंपरिक मूल्यों, नम्रता और मस्ती भरे स्वभाव से सभी का दिल जीत लिया था, जिसके बाद दोनों परिवारों ने एक-दूसरे से मुलाकात की और इनकी शादी तय कर दी थी।
मक्का में हुआ था इरफान पठान और सफा बेग का निकाह समारोह
4 फरवरी 2016 को इरफान पठान और सफा बेग हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए थे। उन्होंने अपने निकाह समारोह में केवल परिवार के करीबी सदस्यों और रिश्तेदारों को ही बुलाया था। उन्होंने निकाह समारोह मक्का में, जबकि डिनर का आयोजन जेद्दा में किया था।
वडोदरा में हुआ था इरफान पठान और सफा बेग की शादी का रिसेप्शन
अपने निकाह के बाद, दंपति अपने परिवार के सदस्यों के साथ सीधे वडोदरा आ गए थे। इरफान ने वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस में एक भव्य रात्रिभोज का आयोजन किया था। उनकी शादी का रिसेप्शन किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं था।
इसमें आरपी सिंह, वीवीएस लक्ष्मण, पार्थिव पटेल अपनी पत्नी अवनी के साथ, उन्मुक्त चंद, पीयूष चावला, गौतम गंभीर, विनय कुमार, परवेज रसूल, किरण मोरे और कुणाल पांड्या जैसे बेहतरीन क्रिकेटर मौजूद थे। इतना ही नहीं, इरफान और सफा के सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करने के लिए रिसेप्शन में बॉलीवुड की कुछ प्रमुख हस्तियां भी मौजूद थीं।
इरफान पठान और सफा बेग का पहला बच्चा
इरफान पठान और उनकी पत्नी सफा बेग ने 20 दिसंबर 2016 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। सफा को बेटा हुआ था। इरफान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया था। उन्होंने नवजात के साथ अपनी एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की थी।
इस तस्वीर में उनके नवजात बेटे ने अपने पापा इरफान की उंगली पकड़ रखी थी। उस समय, इस तस्वीर ने इंटरनेट पर धूम मचा दी थी और सफा व इरफान को देश भर से बधाई संदेश आए थे। इस खूबसूरत तस्वीर के साथ इरफान ने कैप्शन में लिखा था, “इस अहसास को बयां करना मुश्किल है, इसमें एक बेहतरीन सी कशिश है।” कुछ समय के बाद, इस कपल ने बताया था कि, उन्होंने अपने बच्चे का नाम इमरान खान पठान रखा है।
शादी के चौथी सालगिरह पर इरफान ने शेयर की थी रिसेप्शन की प्यारी सी तस्वीर
लव बर्ड्स इरफान और सफा ने अपने निकाह समारोह के बाद से सोशल मीडिया पर कोई तस्वीरें नहीं शेयर की थीं। लेकिन, समय के साथ धीरे-धीरे वे अपनी तस्वीरें शेयर करने लगे। 4 फरवरी 2020 को, जब इस कपल की शादी के 4 साल पूरे हुए थे, तो इरफान ने अपनी शादी के रिसेप्शन की एक अनदेखी तस्वीर फैंस के साथ शेयर की थी।
यह तस्वीर इंटरनेट पर छा गई थी और लोगों को सफा और इरफान की केमिस्ट्री बहुत पसंद आई थी। इस तस्वीर के साथ इरफान ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा था। उन्होंने लिखा था, “समय बहुत जल्दी निकल जाता है, लेकिन मुझे जो चीज उड़ने के लिए प्रेरित करती है, वो है तुम्हारा प्यार। हैप्पी एनिवर्सरी वाइफ।”
इरफान पठान और सफा बेग के रोमांटिक पल
1 अप्रैल 2021 को इरफान पठान ने अपनी पत्नी सफा बेग के साथ रूस की यात्रा का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में, हम इरफान को बर्फ से भरी गलियों के मनोरम दृश्यों को रिकॉर्ड करते हुए देख सकते हैं। उनकी पत्नी कैमरे के सामने प्यारे पोज देते हुए दिख रही हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर इरफान, सफा से यह कह रहे हैं कि, ‘यह जगह उनकी तरह ही सुंदर दिख रही है।
View this post on Instagram
आपको जानकर अच्छा लगेगा कि, 28 फरवरी 2020 को सफा बेग ने अपना 26वां जन्मदिन मनाया था। उनके इस दिन को खास बनाने के लिए इरफान पठान ने एक प्यारा सा नोट शेयर किया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी और बेटे के साथ अपने रूस की वेकेशन की प्यारी तस्वीरें शेयर की थीं। इसके साथ उन्होंने लिखा था, “आप न केवल अपने जन्मदिन पर, बल्कि हर दिन मेरे लिए खास हैं। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
वडोदरा के आलीशान घर में रहते हैं इरफान पठान
‘Caknowledge.com’ के अनुसार, इरफान पठान की कुल संपत्ति लगभग 7 मिलियन अमेरिकी डालर यानी लगभग 51 करोड़ रुपये है। क्रिकेटर ने अपनी ज्यादातर कमाई क्रिकेट और ब्रांड से की है। बताया जाता है कि, इरफान की मासिक आय करीब 35 लाख रुपये और सालाना आय लगभग 4 करोड़ रुपये है।
वो वडोदरा में एक आलीशान घर में रहते हैं। इस घर की कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए है। इसके अलावा, इरफान के पास ‘मर्सिडीज बेंज’, ‘महिंद्रा स्कॉर्पियो’ और ‘टोयोटा फॉर्च्यूनर’ जैसी महंगी कारें भी हैं।
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि, इरफान पठान और उनकी पत्नी सफा बेग एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। फिलहाल, वे अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।