Home SPORTS 215 रन ठोके, 3 कैच लपके, इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी विलियमसन क्यों नहीं चुने गए ‘मैच के हीरो’?

215 रन ठोके, 3 कैच लपके, इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी विलियमसन क्यों नहीं चुने गए ‘मैच के हीरो’?

0
215 रन ठोके, 3 कैच लपके, इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी विलियमसन क्यों नहीं चुने गए ‘मैच के हीरो’?

कभी शतक के लिए तरस रहा ये खिलाड़ी अब रंग में आ चुका है, पिछली चार टेस्ट पारियों में ये खिलाड़ी दो शतक, एक दोहरा शतक ठोक चुका है, आप जान ही गए होंगे हम किसकी बात कर रहे हैं, न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन की।

क्राइस्टचर्च में जीत और अब वेलिंगटन में कमाल, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका का टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप ही कर दिया, पहले टेस्ट में आखिरी गेंद पर 2 विकेट से जीतने वाली कीवी टीम दूसरा टेस्ट एकतरफा अंदाज में जीती।

वेलिंगटन में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पारी और 58 रनों से हराया, इस तरह न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-0 से जीती, वेलिंगटन टेस्ट खत्म होने के बाद एक बड़ी हैरान करने वाली बात हुई, इस मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द मैच नहीं मिला।

विलियमसन ने पहली पारी में शानदार दोहरा शतक जमाते हुए 215 रन ठोके थे, साथ ही उन्होंने तीन कैच भी लपके लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच हेनरी निकल्स को मिला, सवाल ये है कि आखिर इसकी वजह क्या है?

हेनरी निकल्स को वेलिंगटन टेस्ट का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भी शानदार दोहरा शतक ठोका, इस खिलाड़ी ने पहली पारी में 240 गेंदों में नाबाद 200 रन ठोके.

निकल्स ने 80 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 4 छक्के शामिल रहे, शायद यही वजह है कि निकल्स को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल हुआ।

विलियमसन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

वैसे केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड हासिल हुआ, इस खिलाड़ी ने वेलिंगटन में दोहरा शतक ठोकने के अलावा क्राइस्टचर्च टेस्ट में शानदार सेंचुरी लगाई थी, विलियमसन सीरीज में सबसे ज्यादा 337 रन बनाने में कामयाब रहे, उनका औसत 168.50 रहा।

WTC में खत्म न्यूजीलैंड-श्रीलंका का सफर

बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड का सफर खत्म हो गया, पिछली बार की चैंपियन न्यूजीलैंड की टीम पांचवें स्थान पर रही वहीं श्रीलंका छठे स्थान पर रहा, फाइनल के लिए पहले ही ऑस्ट्रेलिया और भारत ने क्वालिफाई कर लिया है, दोनों टीमों का मुकाबला 7 जून को इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here