Mitchell Ross Marsh is an Australian international cricketer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से दुनियाभर के फैंस को हैरत में डाल दिया है.
मिचेल ने तूफानी बल्लेबाजी के दम पर विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में बराबरी दिलाई.
मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं. मिचेल मार्श को सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक माना जाता है. हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब ये खिलाड़ी चोटों से जूझ रहा था.
उस दौरान फॉर्म भी मिचेल मार्श के साथ नहीं थी. जिसके बाद उनसे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया था कि आपके सेलेक्शन को लेकर कई लोग नाराज रहते हैं. इस पर मार्श ने कहा था कि ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई फैंस उनसे नफरत करते हैं क्योंकि वो टेस्ट क्रिकेट में अच्छा नहीं कर पाए. मार्श ने उम्मीद जताई थी कि एक दिन वो हर ऑस्ट्रेलियाई फैन का दिल जीतेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में तूफानी अर्धशतक ठोक अपनी टीम को पहली बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 गेंद पहले जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला क्रिकेटर मिचेल मार्श ने 50 गेंदों में नाबाद 77 रनों की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर मिचेल मार्श अपने करियर में मिचेल मार्श को कई बड़ी चोट का सामना करना पड़ा है. साल 2017 में इस खिलाड़ी के दाएं कंधे की सर्जरी हुई थी. 2018 में टखने का ऑपरेशन हुआ. 2019 में भी वो गंभीर चोट की वजह से एक बार फिर क्रिकेट के मैदान बाहर हो गए थे.
मार्श ने शेफील्ड शील्ड के एक मुकाबले में आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में बने कबर्ड्स पर तेज मुक्का मार दिया था जिसके बाद उनका हाथ ही टूट गया.सितम्बर 2021 में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने गर्लफ्रेंड ग्रेटा मैक के साथ सगाई की.