PSL Final : पाकिस्तान सुपर लीग ने आपने आखिरी मैच तक दर्शकों को भरपूर रोमांचित किया, PSL का फ़ाइनल मुकाबला मुल्तान सुल्तान्स और लाहौर कलंदर्स (LHQ vs MS) के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
पीएसएल फाइनल में आईपीएल जैसा रोमांच, साँस रोक देने वाले मुकाबले में रिज़वान की टीम 1 रन से हारी
इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाये।
जवाब में मोहम्मद रिज़वान की अगुवाई वाली टीम 199 रन ही बना सकी, लिहाजा, लाहौर कलंदर्स ने 1 रन से मुकाबला जीतकर दूसरी बार PSL Final का ख़िताब अपने नाम कर लिया.
PSL Final में गेंद-बल्ले से चमके शाहीन अफरीदी
दरअसल, इस मुकाबले में लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी ने शानदार खेल दिखाया, पहले अफरीदी ने बल्ले से कहर बरपाते हुए मोहम्मद रिज़वान की टीम के खिलाफ 15 गेंदों में 44 रन ठोके।
⭐️ 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 𝐎𝐅 𝐏𝐒𝐋 𝟖 🏆
Back-to-back titles for Lahore Qalandars – the first team to achieve the landmark in PSL 👏💚#HBLPSL8 #PSLFinal #PSL2023 #LQvMS #ShaheenShahAfridi #CricketTwitter pic.twitter.com/LHuM2x9Gy1
— CricWick (@CricWick) March 18, 2023
इन 44 रनों की पारी में उनके बल्ले से 5 छक्के और 2 चौके निकले, उनकी इस आतिशी पारी के कारण ही टीम फ़ाइनल जैसे हाई प्रेशर मुकाबले में 200 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंच पाई।
इसके बाद जब अफरीदी गेंदबाजी करने उतरे तो उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 51 रन खर्च कर 4 विकेट लिए।