Ind vs Aus : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है, भारतीय टीम ने अपनी उम्दा गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में में 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
इस मैच में भारत की तरफ से तेज गेदाबाजी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammed SIRAJ) ने मिलकर केवल 11.4 ओवर की गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट लिए 188 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया।
बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए इस इंटरव्यू में सिराज ने शमी से इस खास स्पेल की तैयारियों के बारे में पूछा जिस पर शमी ने अपने अनुभव का हवाला देते हुए कहा ‘इतना क्रिकेट खेल चुके हैं हमें पता है किस एरिया में गेंद डाली जाए।
मोहम्मद शमी ने सिराज को एक खास सलाह भी दी, तेज गेंदबाजों की लाईफ में इंजरी का बड़ा रोल रहता है, हमारे सामने जसप्रीत बुमराह का उदाहरण है।
Of fiery fast bowling spells ⚡️⚡️ in hot Mumbai weather ☀️ to the importance of recovery 👏🏻👏🏻
Pacers @mdsirajofficial and @MdShami11 assemble after #TeamIndia’s win in the first #INDvAUS ODI 👌🏻👌🏻 – By @RajalArora
FULL INTERVIEW 🎥🔽 https://t.co/xwNyvD6Uwk pic.twitter.com/35FrdqEhli
— BCCI (@BCCI) March 18, 2023
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सिराज से कहा ‘बतौर तेज गेंदबाज ऐसे जंप से बचना चाहिए, हमने कई बार देखा है कि ज्यादा जोश के चक्कर में कई बार गेंदबाज अपना होश खो बैठते हैं और फिर इंजरी का शिकार हो जाते हैं।