CPL में हुई रोमांच की हद पार, आखिरी गेंद पर जीती क्रिस गेल की टीम, पहली बार बनी चैंम्पियन

CPL में हुई रोमांच की हद पार आखिरी गेंद पर जीती क्रिस गेल की टीम पहली बार बनी चैंम्पियन.

बुद्धवार को खेले गए कैरोबियन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने सेंट लूसिया किंग्स को हरा दिया. अंतिम गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीत दर्ज कर सेंट लूसिया ने पहली बार सीपीएल का खिताब अपने नाम किया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट लूसिया किंग्स ने रहकीम कॉर्नवॉल, कीमो पॉल और रोस्टन चेज की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में सेंट किट्स की टीम ने डोमनिक डार्क की आतिशी पारी के दम पर अंतिम गेंद पर जाकर रोमांचक जीत दर्ज की.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करन उतरी सेंट लूसिया किंग्स के लिए ओपनर आंद्रे फ्लेचर और रहकीम कॉर्नवॉल ने पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े. रहकीम कॉर्नवॉल ने 32 गेंदों में 43 रन और रोस्टन चेस ने 30 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कीमो पॉल ने 21 गेंदों में 39 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

https://twitter.com/CPL/status/1438248577223077892

सेंट किट्स के लिए फवाद आलम और नसीम शाह ने दो-दो, फैबियन एलेन, डोमिनिक ड्रेक्स और जॉन-रस-जग्गेसर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की शुरूआत खराब रही और क्रिस गेल (0) औऱ एविन लुईस (6) सस्ते में ही आउट हो गए. इसके बाद जोशुआ डी सिल्वा (37) और शेरफेन रदरफोर्ड (25) ने पारी को संभाला.

इन दोनों के आउट होने के बाद टीम पिछड़ती हुई दिखी, लेकिन इसके बाद डोमिनिक ड्रेक्स ने तूफानी पारी खेलकर वापसी कराई. ड्रेक्स ने 24 गेंदों में तीन चौकों औऱ तीन छ्ककों की मदद से नाबाद 48 रन बनाए, इसके अलावा फैबियन एलेन ने 20 रनों का योगदान दिया.

Leave a Comment