टी20 में सबसे कम स्कोर पर ढेर होने वाली 10 टीमें, नम्बर 1 तो केवल 21 रन पर आउट हुई

अगले महीने यूएई और ओमान में टी20 विश्वकप का आयोजन होने जा रहा है.

टी20 क्रिकेट की शुरूआत 2005 में हुई थी. आज यह दुनियाभर में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. क्रिकेट इस प्रारूप में दुनियाभर के 104 देशों की टीम को मान्यता है. चूकिं टी20 में टीमों की संख्या ज्यादा है तो इससे जुड़े रिकॉर्ड्स की फेहरिस्त भी लम्बी होती जा रही है.

आज हम बात कर रहें हैं उन 10 टीमों के बारे में जो टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर पर आउट हुई हैं. तो आइये जानते हैं उन टीमों के बारे में.

1. तुर्की
तुर्कीश टीम को 2019 में टी20 के लिए मान्यता मिली. इस टीम ने अब तक 4 मैच खेल हैं. इन 4 मैचों में टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा. टीम 2019 में चेक गणराज्या के खिलाफ 21 रन पर आल आउट हो गई थी. इसके अलावा तुर्की की टीम 28, 32 और 53 के स्कोर पर ऑल आउट हो चुकी है.

2. नीदरलैंड
नीदरलैंड की टीम 2008 से टी20 मैच खेल रही है. श्रीलंका के खिलाफ 2014 में नीदरलैंड की टीम 39 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. यह टी20 क्रिकेट के इतिहास का चौथा सबसे छोटा स्कोर है.

West Indies vs England 2019, 1st ODI: Match Details, Team News, Key Players  & Prediction


3. वेस्टइंडीज
2019 में इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 45 रन पर ढेर हो गई थी. इस मैच वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज 10 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था.

4. बोस्टवाना, 2019 में नामिबिया के खिलाफ 46 रन पर ढेर
5. माल्टा, इसी साल जुलाई में बेल्जियम के खिलाफ 50 रन पर ऑल आउट हुई.
6. सार्बिया, ग्रीस के खिलाफ अक्टूबर 2019 में 52 रन पर सिमटी.
7. जर्मनी, 53 रन पर ऑल आउट हुई 2019 में इटली के खिलाफ.
8. नेपाल, साल 2015 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में 53 रन पर ढेर.
9. केन्या, अफगानिस्तान के विरूद्ध 2013 में शारजाह में खेले गए मैच में 56 रन पर सिमट गई.

10. न्यूजीलैंड
इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ढाका में केवल 60 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. इसस पहले 2014 में कीवी टीम श्रीलंका के खिलाफ भी 60 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी.

अन्य टीमें
टेस्ट का दर्जा रखने वाली टीमों में सबसे छोटे स्कोर के मामले में वेस्टइंडीज (45 रन) और न्यूजीलैंड (60 रन) के बाद तीसरे नम्बर ऑस्ट्रेलियाई टीम है जो कि इस साल बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में 62 रन पर ऑल आउट हुई थी.

इसके अलावा चौथे नम्बर पर आयरलैंड (68 रन) पांचवे स्थान पर बांग्लादेश (70रन), छठे स्थान पर अफगानिस्तान (72 रन), सातवें नम्बर पर टीम इंडिया (74 रन) शामिल हैं. अन्य टीमें में आठवें नम्बर पर इंग्लैंड (80 रन), नौवें नम्बर पर पाकिस्तान (82 रन) का नाम है. इस लिस्ट में 10वां स्थान श्रीलंका और जिम्बाब्वे (84 रन) व 12वां नम्बर साउथ अफ्रीका (89 रन) का है.

Leave a Comment