पाकिस्‍तान सुपर लीग में आया भूचाल, PCB की आफत में है जान, फाइनल से पहले टीमों को छोड़ना पड़ेगा पाकिस्‍तान!

PSL : पाकिस्‍तान में इस समय पाकिस्‍तान सुपर लीग का रोमांच अपनी चरम सीमा पर है, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता की वजह से हालात बदतर है, खासतौर से लाहौर में, पाकिस्‍तान सुपर लीग में फाइनल समेत 4 मैच खेले जाने बाकी हैं, ये सभी मुकाबले लाहौर में ही होने हैं।

बवाल और हंगामे की वजह से मंगलवार को लाहौर कलंदर्स और मुल्‍तान सुल्‍तांस की टीमों के प्रेक्टिस सेशन को रद्द करना पड़ा, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इन्‍हीं दोनों टीमों के बीच 15 मार्च को लीग का पहला क्‍वालीफायर मुकाबला खेला जाना है।

पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी को रोकने के लिए उनके समर्थकों और पुलिस के बीच लाहौर में खूनी झड़प चल रही है, हालात को देखते हुए पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने पंजाब सूबे की सरकार से टीमों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

साथ ही, बुधवार को पीसीबी की आपात बैठक भी बुलाई गई है, जिसमें पीएसएल के बाकी बचे मैचों पर फैसला लिया जाएगा, पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के मुताबिक, जरूरत पड़ने पर प्लेऑफ मुकाबले कराची शिफ्ट किए जा सकते हैं, अगर वहां भी हालात सही न हुए तो इन मैचों को यूएई में कराया जा सकता है।

19 मार्च को होना है फाइनल

पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSl) के इस सीजन में 4 मैच होने बाकी है, तय कार्यक्रम के मुताबिक, टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर 15 मार्च को लाहौर कलंदर्स और मुल्‍तान सुल्‍तांस के बीच होना है।

16 मार्च को पेशावर जालमी और इस्‍लामाबाद यूनाइटेड का मैच होगा, 17 मार्च को लीग का दूसरा क्‍वालीफायर खेला जाना था, पीएसएल के फाइनल के लिए 19 मार्च की तारीख मुकरर्र की गई थी।

Leave a Comment