Gautam Gambhir : एक कहावत है कि शेर कितना भी बूढ़ा हो जाये लेकिन शिकार करना नहीं भूलता, ये गौतम गंभीर पर बिल्कुल सटीक बैठती है, लेजेंड्स लीग क्रिकेट में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कमाल ही कर दिया है।
इंडिया महाराजा की टीम के कप्तान गंभीर ने अपने बल्ले से गेंदबाजों का दम निकाल दिया है, ये बल्लेबाज जब भी क्रीज पर उतरता है, रनों की बरसात करता है।
रनों की बारिश का ये आलम है कि गंभीर लीग के टॉप बल्लेबाज बन चुके हैं और यही नहीं उनके बल्ले से अर्धशतकों की हैट्रिक भी निकल चुकी है।
गौतम गंभीर ने लेजेंड्स लीग क्रिकेट में 3 मैचों में 183 रन ठोक दिए हैं, इस खिलाड़ी का बल्लेबाजी औसत 91.50 है. वहीं इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट भी 156.41 है।
गौतम गंभीर भले ही 41 साल के हो गए हैं लेकिन उनके बल्ले की धार कायम है, इस खिलाड़ी ने एशिया लायंस के खिलाफ 54, वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ 68 और एशिया लायंस के खिलाफ 61 रनों की पारी खेल।
बता दें गौतम गंभीर इस लीग में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं, उनके बल्ले से 29 बाउंड्री निकल चुकी हैं जिसमें 28 चौके और एक छक्का शामिल है।
गौतम गंभीर फिलहाल आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर हैं. इस टीम को किस रणनीति पर आगे बढ़ना है ये गंभीर ही तय करते हैं, गंभीर ने मैदान में उतरकर अपने आईपीएल वाले साथियों को भी दिखा दिया होगा कि दरअसल टी20 लीग में किस एटीट्यूड और किस सोच के साथ बल्लेबाजी की जाती है।