प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक की मौत के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए और एक और बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. दिग्गज एक्टर समीर खाखर का निधन हो गया है. 71 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा. टीवी शो नुक्कड़ के किरदार खोपड़ी से उन्हें पहचान मिली थी. वे कई टीवी शोज और फिल्मों में दिखे थे.
71 की उम्र में ली अंतिम सांस
दिग्गज एक्टर को सांस की और दूसरे मेडिकल इश्यूज थे. बीते दिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. जिसके बाद समीर खाखर को मुंबई के बोरीवली स्थित एमएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. अस्पताल में एक्टर ने आखिरी सांस ली. सोशल मीडिया पर समीर खाखर के निधन की खबर सुनकर फैंस दुखी हो गए हैं. फैंस और सेलेब्स ने समीर खाखर की मौत पर शोक जताया है. हर कोई नम आंखों से एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहा है.
Veteran actor Sameer Khakhar passes away, confirms his brother Ganesh Khakhar.
"He experienced some respiratory issues yesterday morning, we called the doctor & he told us to get him admitted. We took him to hospital & he was admitted to ICU. He then had multiple organ failures… pic.twitter.com/l41ZiDaxzv
— ANI (@ANI) March 15, 2023
समीर खाखर ने 4 दशकों तक इंडस्ट्री में काम किया. बीच में वे एक्टिंग करियर से ब्रेक लेकर यूएस में सेटल हो गए थे. फिर कुछ समय बाद एक्टर ने वापसी करते हुए दो गुजराती प्ले में काम किया था. वे सलमान खान की फिल्म जय हो में भी नजर आए थे. ये उनकी आखिरी मूवी थी. फिल्मों और टीवी पर वे बराबर सक्रिय थे. आखिरी बार समीर खाखर को टीवी शो संजीवनी में देखा गया था. इस शो में सुरभि चंदना और नमित खन्ना लीड रोल में थे.
समीर खाखर ने नुक्कड़ के अलावा सर्कस, मनोरंजन, श्रीमान श्रीमति, अदालत में काम किया था. वे हंसी तो फंसी, पटेल की पंजाबी शादी, पुष्पक, दिलवाले, राजा बाबू, परिंदा और शहंशाह जैसी मूवीज में दिखे. हिंदी शोज और फिल्मों के अलावा गुजराती थियटर में उनका अहम योगदान था.
स्क्रीन पर जब भी समीर खाखर आते थे, उनकी दमदार एक्टिंग देख फैंस दीवाने हो जाते थे. उनकी एक्टिंग का पर्सोना मैच करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता था. इसी दमदार एक्टिंग के चलते वे फैंस का दिल सालों से जीतते आए थे. किसी भी रोल में समीर फिट हो जाते थे.