LLC T20 : कतर के दोहा में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ियों के बीच लेजेंड्स लीग क्रिकेट खेली जा रही है, जिसमें भारत के गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा की सलामी जोड़ी ने विरोधी टीम से खेलने वाले पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख डाली।
मिस्बाह उल हक़ की कप्तानी वाली एशिया लायंस ने पहले खेलते हुए 157 रन बनाए थे, इसके जवाब में इंडिया महाराजा की तरफ से रॉबिन उथप्पा (88) और गौतम गंभीर (61) ने ओपनिंग में ही 12.3 ओवर यानि 75 गेंदों में बिना विकेट गंवाए 159 रन ठोककर टीम को 10 विकेट से बड़ी जीत दिला डाली।
लेजेंड्स लीग क्रिकेट का चौथा मैच वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर इंडिया महाराज की तरफ से पहले गेंदबाजी चुनी, एशिया लायंस की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान मैदान में आए, इन दोनों ने शानदार बल्लेबाजी नजारा पेश किया और 73 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप निभाई।
तभी 27 गेंद में 4 चौके और एक छक्के से 32 रन बनाकर दिलशान चलते बने, इसके बाद विकेटों की झड़ी सी लगी और 134 रन के स्कोर तक 5 विकेट गिर चुके थे।
थरंगा ने एक छोर संभालकर 48 गेंदों में 7 चौके और दो छक्के से 69 रनों की पारी खेली, थरंगा की पारी से एशिया लायंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाए।
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने इंडिया महाराजा की टीम से गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने मैदान में आते ही दमदार शॉट्स लगाए, इन दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर, सोहेल तनवीर, मोहम्मद हफीज, अब्दुर रज्जाक, और शोएब अख्तर सबकी धुनाई कर डाली।
LLC T20 के एक मैच में उथप्पा ने जहां 39 गेंदों पर 11 चौके और 5 छक्के से 88 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं गंभीर ने 36 गेंदों पर 12 चौके से 61 रनों की पारी खेलते हुए 12.3 ओवर यानि 75 गेंदों पर 159 रन LLC T20 मैच को समाप्त कर डाला, गंभीर और उथप्पा की पारी से इंडिया महाराज ने एशिया लायंस को 10 विकेट से हराया।