England tour of Bangladesh, 2023: इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश की टीम ने नया इतिहास बना दिया है. Shere Bangla National Stadium, Dhaka में खेले गये बांग्लादेश की टीम ने आखिरी मैच (Bangladesh vs England, 3rd T20I) पर भी कब्जा कर पहली बार वर्ल्ड चैंपियंस इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप किया है.
इंग्लैंड के साथ टी20 क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब टीम को 3-0 से सीरीज हार मिली है. इससे पहले साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड के साथ ऐसा किया था. इंग्लैंड के पास अपनी लाज बचाने का आखिरी मौका था.
हालांकि बांग्लादेश ने अंतिम मुकाबले (Bangladesh vs England, 3rd T20I) में 16 रन से अंग्रेजों को मात देकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. Bangladesh vs England, 3rd T20I में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को लिटन दास और रोनी तालुकदार ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई.
हालांकि रोनी 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें आदिल रशीद ने 24 रन के स्कोर पर आउट कर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शांतो क्रीज पर आए और लिटन दास के साथ मोर्चा संभाला. लिटन ने 73 रन और शान्तो ने 47 रन बनाये. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए.
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 142 रन ही बना पाई. बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन ने दो विकेट जबकि शाकिब और तनवीर ने एक-एक विकेट हासिल किया. बांग्लादेश ने पहला टी20 6 विकेट, दूसरा 4 विकेट और तीसरा 16 रन से जीत इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है.
PLAYER OF THE MATCH
Litton Da
PLAYER OF THE SERIES
Najmul Hossain Shanto