Home SPORTS बेन स्टोक्स का बैग ट्रेन स्टेशन से गायब, गुस्से में चोर को दी ऐसी बद्दुआ, जानिए कितने का हुआ नुकसान?

बेन स्टोक्स का बैग ट्रेन स्टेशन से गायब, गुस्से में चोर को दी ऐसी बद्दुआ, जानिए कितने का हुआ नुकसान?

0
बेन स्टोक्स का बैग ट्रेन स्टेशन से गायब, गुस्से में चोर को दी ऐसी बद्दुआ, जानिए कितने का हुआ नुकसान?

Ben Stokes : इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स आईपीएल से पहले एक बड़ी घटना के शिकार हो गए हैं, उनके साथ धोखे से लूट की गई है, चोर उनका सामान और बैग ले उड़े हैं।

बेन स्टोक्स के साथ ऐसा रेलवे स्टेशन पर हुआ है, जी नहीं, ये भारत नहीं बल्कि ऐसा उनके साथ अपने ही देश इंग्लैंड के एक रेलवे स्टेशन पर हुआ है, जिसके बारे में जानकारी ट्विट कर खुद बेन स्टोक्स ने ही दी है।

बेन स्टोक्स का बैग ट्रेन स्टेशन से गायब, गुस्से में चोर को दी ऐसी बद्दुआ

बेन स्टोक्स के साथ चोरी की घटना लंदन के किंग्स क्रॉस रेलवे स्टेशन की है, जिसके बाद वो थोड़े परेशान नजर आए, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताते हुए लिखा, किंग्स क्रॉस रेलवे स्टेशन पर जिसने भी मेरा बैग चुराया है, मैं उम्मीद करता हूं कि उसे मेरे कपड़े नहीं होंगे।

इस चोरी में स्टोक्स का कुल कितने का नुकसान हुआ, ये फिलहाल साफ नहीं, आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में खेलने के लिए बेन स्टोक्स जल्दी ही भारत में होंगे, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये खर्च कर खुद से जोड़ा है।

ऐसी खबर है कि स्टोक्स पूरे सीजन CSK के लिए उपलब्ध रहेंगे. टीम के CEO काशी विश्वनाथन के मुताबिक भी उन्हें BCCI की ओर से ऐसे ही आश्वासन मिले हैं कि इस बार के सीजन में इंग्लिश खिलाड़ियों की पूरी उपलब्धता होगी।

31 साल के बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान में खेली टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती वहीं न्यूजीलैंड में उन्हें ड्रॉ खेलना पड़ा।

स्टोक्स (Ben Stokes) इंग्लैंड को टी20 चैंपियन बनाने में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं, स्टोक्स फॉर्म में तो हैं पर अपनी फिटनेस से भी जूझते रहते हैं, यही वजह है कि IPL 2023 में उनके खेलने पर थोड़ी सस्पेंस की तलवार लटकी दिखती है.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here