Home SPORTS PCB से बेहद नाराज है ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, टी20 वर्ल्डकप से पहले ले सकता है संन्यास

PCB से बेहद नाराज है ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, टी20 वर्ल्डकप से पहले ले सकता है संन्यास

0
PCB से बेहद नाराज है ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, टी20 वर्ल्डकप से पहले ले सकता है संन्यास

दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को लेकर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने हैरान करने वाला खुलासा किया है.

अकमल ने दावा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बॉर्ड के रवैया के नाखुश मोहम्मद हफीज टी20 विश्वकप की शुरूआत से पहले संन्यास ले सकते हैं.

हफीज इस बात के नाखुश है कि उन्हें 18 सितंबर तक कैरिबियन में रहने के लिए पीसीबी द्वारा नो ऑब्‍जेक्‍शन सर्टिफिकेट (एनओसी) दी गई थी. लेकिन उन्हे सीपीएल से जल्दी बुला लिया गया. 40 वर्षीय खिलाड़ी ने बताया, कि पीसीबी ने अब उन्हें परिणाम भुगतने की धमकी दी है अगर वह छह दिन पहले रिपोर्ट करने में विफल होते हैं. वहीं इमाद वसीम को सीपीएल अभियान पूरा करने को कहा गया है.

कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर विडियो अपलोड की जिसमें उन्होने कहा है कि, ‘मैंने मोहम्‍मद हफीज से बातचीत नहीं की, लेकिन मुझे लगता है कि वह बहुत नाराज हैं और हो सकता है कि टी20 विश्‍व कप नहीं खेले. अगर पीसीबी का उनके लिए रवैया अच्‍छा नहीं रहा तो वो विश्‍व कप से पहले संन्‍यास ले सकते हैं. वह पूरी तरह नाखुश दिखे. आप किसी अनुभवी क्रिकेटर के साथ इस तरह का बर्ताव नहीं कर सकते हैं.’

पीसीबी ने हफीज को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हिस्सा लेने के लिए बुलाया है. बोर्ड ने हफीज की कुछ दिन और रुकने की गुजारिश को नहीं माना, जिससे क्रिकेटर की नाराजगी बढ़ गई. अकमल का कहना है की पीसीबी के इस फैसले से देश की छवि को नुकसान हुआ है.

कामरान अकमल ने कहा, ‘ये गलत है। और मैं केवल हफीज के बारे में नहीं बल्कि पूरे पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में बात कर रहा हूं। यह एक क्रिकेट राष्ट्र के रूप में हमारे देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाता है. ऐसा मेरे साथ भी हुआ है. हफीज के साथ जो हुआ वह पूरी तरह गलत है। आपने एनओसी दे दी है. सोचिए COVID की वजह से फ्लाइट्स कितनी महंगी हैं.’

अकमल ने पीसीबी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूर्व क्रिकेटर रमीज रजा से आग्रह किया है कि भविष्‍य में सीनियर क्रिकेटर के साथ इस तरह का बर्ताव नहीं हो. उन्‍होंने साथ ही राजा से गुजारिश की है कि हफीज का समर्थन करें और निजी मतभेदों को किनारे रखें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here