गरीबी में पला-बढ़ा, बाढ़ में बह गया घर, अब 150 की रफ्तार से बल्लेबाजों पर ढा रहा कहर

पाकिस्‍तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस के पेसर इहसानुल्लाह (Ihsanullah) कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं, अपनी गेंदों की रफ्तार से चर्चा में आए इहसानुल्लाह इस सीजन के 8 मैचों में 6.28 की इकोनॉमी से 18 विकेट चटका चुके हैं।

गरीबी में पला-बढ़ा, बाढ़ में बह गया घर, अब 150 की रफ्तार से बल्लेबाजों पर ढा रहा कहर

पीएसएल में सबसे ज्‍यादा विकेट इहसानुल्लाह के नाम दर्ज हैं, शाहीन शाह अफरीदी ने अब तक 8 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, जबकि हारिस रऊफ ने इतने ही मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं।

इहसानुल्लाह ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 12 रन देकर 5 विकेट लिए, इस सीजन में यह उनका सिर्फ दूसरा मैच था, क्‍वेटा के कप्‍तान सरफराज अहमद को इहसानुल्लाह ने जिस गेंद पर बोल्‍ड किया, उसकी स्‍पीड 150 किमी/घंटा थी।

ग्लैडिएटर्स की बैटिंग लाइनअप को तहस नहस करते हुए इहसानुल्‍लाह ने पीएसएल 2023 में बेस्‍ट बॉलिंग रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, उनके बाद शाहीन अफरीदी का नंबर है, जिन्‍होंने पेशावर जाल्‍मी के खिलाफ 4 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।

मुश्किलों का करना पड़ा सामना

इहसानुल्लाह का जन्‍म स्वात घाटी के एक छोटे से गांव अरकोट में हुआ, 20 साल के गेंदबाज को क्रिकेटर बनने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

इहसानुल्लाह (Ihsanullah) का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा, 2022 में पाकिस्तान में आई भयंकर बाढ़ में उनका घर भी बह गया, बावजूद इसके इहसानुल्लाह ने हौसला बनाए रखा।

Leave a Comment