Home SPORTS PSL में जो बाबर आजम न कर सके, वो कमाल फखर जमां ने कर दिखाया

PSL में जो बाबर आजम न कर सके, वो कमाल फखर जमां ने कर दिखाया

0
PSL में जो बाबर आजम न कर सके, वो कमाल फखर जमां ने कर दिखाया

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है, इस दौरान दिलचस्प नजारे सामने आ रहे हैं, लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेले गए मैच में कलंदर्स की ओर से ओपनिंग करने उतरे फखर जमां ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली कि क्रिकेट के गलियारों में हाहाकार मच गया।

PSL में जो बाबर आजम न कर सके, वो कमाल फखर जमां ने कर दिखाया

फखर ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए शानदार सेंचुरी ठोक डाली, उन्होंने 57 गेंदों में 8 चौके-8 छक्के कूट 201 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से कुल 115 रन जड़ दिए।

फखर जमां के आगे इस्लामाद यूनाइटेड के गेंदबाजों के पसीने छूट गए, लेकिन वे टस से मस नहीं हुए, इसी के साथ फखर ने पीएसएल में अपना दूसरा और टी-20 क्रिकेट में तीसरा शतक ठोक डाला।

दो शतक जमाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

फखर इसके साथ ही पीएसएल (PSL) में दो शतक जमाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। खास बात यह है कि बाबर आजम ने पीएसएल में अब तक एक ही शतक जमाया है, इस मामले में फखर उनसे एक कदम आगे निकल गए, वैसे पीएसएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड कामरान अकमल के नाम दर्ज है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here