Home SPORTS इसको छोडूंगा नहीं… बाबर आजम पर शोएब अख्‍तर को क्यों आया था जबर्दस्‍त गुस्‍सा!

इसको छोडूंगा नहीं… बाबर आजम पर शोएब अख्‍तर को क्यों आया था जबर्दस्‍त गुस्‍सा!

0
इसको छोडूंगा नहीं… बाबर आजम पर शोएब अख्‍तर को क्यों आया था जबर्दस्‍त गुस्‍सा!

राव‍लपिंडी एक्‍सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर (Shoaib Akhtar) ने हाल ही में खराब कम्‍यूनिकेशन स्किल के कारण बाबर आजम (Babar Azam ) की काफी आलोचना की थी, अख्‍तर ने कहा था कि वो कभी देश के ब्रांड नहीं बन सकते हैं क्‍योंकि उन्‍हें मीडिया के सामने अपने आप को अभिव्‍यक्‍त करते नहीं आता है।

अख्‍तर ने हाल ही में एक पुराना किस्‍सा याद किया, जब उन्‍होंने युवा बाबर आजम को नेट्स पर गेंदबाजी की थी, अख्‍तर ने खुलासा किया कि बाबर ने उनकी गेंद पर स्‍ट्रेट ड्राइव लगाई, जिससे वो गुस्‍से से भर गए थे।

अख्‍तर ने कहा कि मुझे अब भी याद है कि बाबर आजम एकेडमी में आया करता, मुदस्‍सर भाई उस समय उनके साथ थे।

जब अख्‍तर को आया गुस्‍सा

शोएब अख्‍तर ने कहा कि एक बार मैंने बाबर आजम को नेट्स पर बल्‍लेबाजी करने के लिए कहा और विशेष रूप से कहा कि स्‍ट्रेट ड्राइव मत लगाना, मगर वो एक नेचुरल बल्‍लेबाज है, जो कवर या स्‍ट्रेट ड्राइव पर निर्भर रहता है।

जल्‍द ही उसने मेरी गेंद पर स्‍ट्रेट ड्राइव लगा दी, तब मैंने सोचा, इसको छोडूंगा नहीं। तब मुदस्‍सर भाई ने बाबर आजम से कहा कि बाहर आजा, वरना ये बॉल मार देगा।’

फिर बाबर आजम पर साधा निशाना

इससे पहले शोएब अख्‍तर (Shoaib Akhtar) ने विकेटकीपर बल्‍लेबाज आजम खान की तारीफ करके बाबर आजम पर तंज कसा था। अख्‍तर ने कहा था कि मैं आजम खान को जिम्‍मेदार मानता हूं, जो सिर्फ स्‍लॉग नहीं खेलते बल्कि पारी बढ़ाने पर विश्‍वास करते हैं।

उन्‍होंने इंटरव्‍यू में भी अच्‍छी बात की और अपने प्रदर्शन के बारे में जिस तरह बातचीत की, उसे सुनकर अच्‍छा लगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here