Happy Holi 2023: होली का पर्व पुरे भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों में धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर प्यार और मोहब्बत का पैगाम दे रहे हैं. क्रिकेट जगत भी रंगों के पर्व में रंगीन हो गया है.
https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1633087324241403904
इस बीच खिलाड़ियों ने टीम की बस में ही होली का त्योहार मनाया। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने होली के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. वीडियो में विराट कोहली सबसे आगे होली का जश्न मनाते दिख रहे हैं.
Pictures of team India's players celebrating Holi. pic.twitter.com/SBtB2Gu8UF
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 7, 2023
वह कॉम डाउन और रंग बरसे गाने पर डांस कर रहे हैं. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा पीछे से उनके ऊपर गुलाल फेंक रहे हैं. श्रेयस अय्यर सहित टीम के सभी खिलाड़ी रंग-बिरंग गुलाल से रंगे हुए हैं. टीम का सपोर्ट स्टाफ भी जमकर होली का जश्न मना रहा है.
https://twitter.com/NishaRo45/status/1633089197748936704
टीम की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) से लेकर एलिस पेरी (Ellyse Perry) सभी ने जमकर एक दूसरे को रंग लगाया. टीम ने सोशल मीडिया पर सभी फैंस को होली की शुभकामनाएं (Happy Holi 2023) देते हुए फोटोज शेयर की है.
देशभर में होलिका दहन के बाद धुलंडी मनाया जाता है. इस दिन सभी एक दूसरे को रंग लगाते हैं. रंगों का ये त्यौहार विदेशियों को भी खूब भाता है.
https://twitter.com/RCBTweets/status/1633051390435287041
आरसीबी महिला टीम ने मंगलवार को इस त्यौहार को जमकर और ख़ास अंदाज में सेलिब्रेट किया. सभी भारतीय और विदेशी प्लेयर्स ने मिलकर एक-दूसरे को रंगों में नहलाते हुए इस त्यौहार को सेलिब्रेट किया.
होली हिंदूओं का सांस्कृतिक,धार्मिक और पारंपरिक त्योहार है. सनातन धर्म में प्रत्येक मास की पूर्णिमा का बड़ा ही महत्व है और यह किसी न किसी उत्सव के रूप में मनाई जाती है.
उत्सव के इसी क्रम में होली, वसंतोत्सव के रूप में फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. यह दिन सतयुग में विष्णु भक्ति का प्रतिफल के रूप में सबसे अधिक महत्वपूर्ण दिनों में से माना जाता है.