Womens Premier League 2023: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium, Mumbai) में WPL 2023 के चौथे मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI-W vs RCB-W) 9 विकेट से मात दी| RCB को हराते हुए Mumbai Indians Women ने अपनी दूसरी जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में पहला स्थान हासिल किया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मंधाना (Smriti Mandhana) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 18.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 155 रन बनाये| जवाब में मुंबई इंडियंस ने 14.2 ओवर में ही 159/1 का स्कोर बनाकर मैच जीत लिया। आरसीबी को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी।
Mumbai Indians Women vs Royal Challengers Bangalore Women, 4th Match
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और सोफी डिवाइन की जोड़ी ने 4.2 ओवर में 39 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई। सलामी बल्लेबाज डिवाइन 16 रन बनाकर साइका इशाक का शिकार बनीं।
इसके बाद इशाक ने दिशा कसत को खाता भी नहीं खोलने दिया और आरसीबी ने 39 के ही स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। अच्छी लय में दिख रही कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) 23 रन बनाकर आउट हुईं| वहीं हीदर नाइट अपना खाता भी नहीं खोल सकी।
हीटर और मंधाना दोनों ही बल्लेबाज 43 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं। नौवें ओवर में टीम को बड़ा झटका लगा और एलिस पेरी एक चौका और एक छक्का जड़ते हुए 13 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं। यहाँ से निचले क्रम का योगदान देखने को मिला।
कनिका आहूजा ने तेजी से 22 और ऋचा घोष ने 28 रनों की पारी खेली। श्रेयांका पाटिल और मेगन शूट ने भी क्रमशः 23 और 20 का योगदान दिया। मुंबई इंडियंस की तरफ से हेली मैथ्यूज ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।
Mumbai Indians Women vs Royal Challengers Bangalore Women, 4th Match
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हेली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया की जोड़ी ने पांच ओवर में 45 रन ठोक दिए। इसके बाद यास्तिका 23 रन बनाकर प्रीती बोस की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुईं।
यहाँ से मैथ्यूज और नताली सीवर ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की| मैथ्यूज और नताली ने अविजित शतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। विंडीज बल्लेबाज मैथ्यूज ने 38 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 77 रन बनाये। वहीं सीवर ने 29 गेंदों में 55 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली।प्लयेर ऑफ द मैच- मैथ्यूज (Hayley Matthews), एक लाख रूपये
बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ़ द मैच- कनिका आहूजा, एक लाख रूपये