माइक्रब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (twitter) की कमान हाथों में लेने के बाद से Elon Musk काफी कुछ बदलाव कर चुके हैं. बदलाव का ये सिलसिला अभी तक ख़त्म नहीं हुआ है. ट्वीटर में अब दो नये बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. ट्वीटर पर यूज़र के ट्वीट की कैरेक्टर लिमिट बढ़ने वाली है. वहीं दूसरा बदलाव WhatsApp की तरह ही एनक्रिप्टेड चैट्स फीचर का होगा.
twitter पर मिलेगे ये दो नये फीचर
Elon Musk द्वारा एक यूज़र के ट्वीट के दिए जवाब में ट्वीट किया. जिससे पता चला है कि जल्द यूजर्स को 10 हजार की नई कैरेक्टर लिमिट मिलने वाली है. नई कैरेक्टर लिमिट उन लोगों को खुश कर सकती है जिन्हें अभी मौजूदा कैरेक्टर लिमिट कम लगती है. 10,000 कैरेक्टर की नई लिमिट आने के बाद आप लंबे–चौड़े ट्वीट्स लिख पाएंगे.
इसके अलावा Elon Musk ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इंडीविजुअल डायरेक्ट मैसेज में रिप्लाई करने की क्षमता के अलावा रिएक्शन इमोजी और एनक्रिप्शन जैसे फीचर को यूजर्स के लिए इस महीने के अंत तक जारी कर दिया जाएगा. इसका मतलब जल्द आप WhatsApp की तरह ही एनक्रिप्टेड चैट्स फीचर का फायदा उठा पाएंगे.
एलन मस्क के इस ट्वीट पर कई ट्विटर यूजर्स ने अपने विचारों को शेयर करते हुए ट्वीट किया है, आइए आप लोगों को मस्क के ट्वीट पर आए लोगों के रिएक्शन के बारे में जानकारी देते हैं.
एलन मस्क ने इस बात की जानकारी तो बेशक दे दी कि जल्द यूजर्स को दो नई सुविधा मिलने वाली है लेकिन इन फीचर को आखिर ट्विटर (twitter) यूजर्स के लिए कब तक रोलआउट किया जाएगा, इस बात की जानकारी अभी मिलनी बाकी है.