Home SPORTS 16 छक्के-30 चौके, 36 गेंद पर 216 रन, अकमल-मुनरों ने मचाई तबाही, आसिफ-नसीम शाह की गेदों ने उगली आग

16 छक्के-30 चौके, 36 गेंद पर 216 रन, अकमल-मुनरों ने मचाई तबाही, आसिफ-नसीम शाह की गेदों ने उगली आग

0
16 छक्के-30 चौके, 36 गेंद पर 216 रन, अकमल-मुनरों ने मचाई तबाही, आसिफ-नसीम शाह की गेदों ने उगली आग

Pakistan Super League, 2023: रावलपिंडी के पिंडी क्लब स्टेडियम (Pindi Club Ground, Rawalpindi) में पाकिस्तान सुपर लीग के 21वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टक्कर क्वेटा ग्लैडिएटर्स से हुई|

आखिरी ओवर में जीता इस्लामाबाद

मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने करीबी अंतर से क्वेटा ग्लैडिएटर्स को हराया। Islamabad United vs Quetta Gladiators, 21st Match में इस्लामाबाद ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 8 विकेट पर 183 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

Islamabad United vs Quetta Gladiators, 21st Match

मैच में टॉस जीतकर इस्लामाबाद ने पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरे क्वेटा ग्लैडिएटर्स के ओपनर विल स्मीड बिना खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद दूसरे बल्लेबाज यासिर खान 5 रन बनाकर चलते बने।

यासिर-नजीबुल्लाह जादरान ने खेली आतिशी पारी

अनुभवी बल्लेबाज सरफराज अहमद भी 3 रन बनाकर आउट हो गए। मुश्किल परिथितियों में मोहम्मद नवाज ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए स्कोर आगे बढ़ाया। यासिर 44 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए। निचले क्रम से नजीबुल्लाह जादरान ने 34 गेंद में तेजी से 59 रन बनाए।

उमर अकमल का धमाका

उमर अकमल ने धमाका करते हुए 14 गेंद में चार छक्के जड़ते हुए नाबाद 43 रन बनाए| इस तरह से टीम का स्कोर 6 विकेट पर 179 रन के स्कोर तक पहुंच गया। इस्लामाबाद के लिए फजलहक फारुखी और फहीम अशरफ ने क्रमशः 3 और 2 विकेट हासिल किये।

Islamabad United vs Quetta Gladiators, 21st Match

जवाब में खेलते हुए इस्लामाबाद की खराब शुरुआत रही। सलामी बल्लेबाज गुरबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। धाकड़ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी कुछ खास नहीं कर पाए| हेल्स 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

कॉलिन मुनरो का तूफानी पचासा

हेल्स के बाद शादाब खान 8 और मुबसिर खान 5 रन बनाकर चलते बने। टीम को संकट से निकालने में कॉलिन मुनरो ने अहम योगदान दिया और फिफ्टी जमाई। वह 29 गेंद में 63 रन बनाने में सफल रहे। आजम खान ने 35 रन बनाए। फहीम अशरफ ने आखिर में 39 रन बनाकर नाबाद रहे।

Image

इस तरह इस्लामाबाद ने शुरुआती विकेट गिरने के बाद भी 8 विकेट पर 183 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए उमैद आसिफ ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद नवाज ने 2 विकेट हासिल किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here